इटावा के भीषण हादसे के एक और घायल ने दम तोड़ा

10 अप्रैल को इटावा के चक्कन नगर में खाई में पलट गई थी श्रद्धालुओं से भरी कैंटर देवी माता पर नेजा चढ़ाने जाते समय हुआ था हादसा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:15 AM (IST)
इटावा के भीषण हादसे के एक और घायल ने दम तोड़ा
इटावा के भीषण हादसे के एक और घायल ने दम तोड़ा

जागरण टीम, आगरा। सात माह पहले इटावा में हुए सड़क हादसे के एक और घायल ने दम तोड़ दिया। स्वजन को मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद दो लाख की सहायता दी जा चुकी है। 10 अप्रैल को इटावा के चक्कन नगर क्षेत्र में देवी माता पर नेजा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कैंटर खाई में पलट गई थी। हादसे में 12 की घटनास्थल पर ही जबकि राकेश व भागवती की बाद में मौत हो गई थी। इस हादसे में कई लोग घायल हुए थे। बीते शुक्रवार की शाम आम का पुरा, फरैरी निवासी सुरेंद्र की भी मौत हो गई। उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। उनकी मौत से पत्‍‌नी मूलक देवी और दो बेटे रोहित, अरुण का रो-रोकर बुरा हाल है। पिनाहट में बुखार से बच्ची की मौत

जागरण टीम, आगरा। बुखार से दो और मरीजों की मौत हो गई। पिनाहट क्षेत्र में बुखार से अब तक 34 की मौत हो चुकी है। इनमें 32 बच्चे और दो युवक शामिल हैं। मनसुखपुरा के गांव पलोखरा निवासी अजय सिंह की छह वर्षीय बेटी गौरी को पांच दिन से बुखार था। स्वजन प्राइवेट चिकित्सक से इलाज करा रहे थे। रविवार शाम तबीयत बिगड़ने पर गौरी को अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। खंदौली के सेमरा गांव निवासी राकेश सविता के 17 वर्षीय बेटे पारस को चार दिन से बुखार था। स्वजन निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे थे। शनिवार रात को तबीयत बिगड़ने पर वे उसे दूसरे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर के लिए..सड़क दुर्घटना में पिढ़ौरा के युवक की मौत

जागरण टीम, आगरा। सिकंदरा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। पिढ़ौरा के गांव रठौरी निवासी 30 वर्षीय देवेंद्र शनिवार रात दो बजे होंडा सिटी कार से मथुरा से आगरा की ओर आ रहे थे। रुनकता में कार में पेट्रोल खत्म हो गया। इस पर देवेंद्र और उनका साथी धकेलकर कार ले जा रहे थे। इसी दौरान पीछे की ओर से आई मैक्स गाड़ी ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में देवेंद्र की मौत हो गई। चालक मैक्स छोड़कर भाग निकला। सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

जागरण टीम, आगरा। सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। मृतक 55 वर्षीय रहीमा निवासी गढ़ी इंद्रा, खेरागढ़ रविवार रात पैदल खेत पर जा रहे थे। जगनेर-आगरा मार्ग स्थित डांडा में सुरेश चंद डिग्री कालेज के पास किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में रहीमा की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई।

chat bot
आपका साथी