हर दो घंटे में एक की मौत, एक घंटे में कोरोना के 20 नए केस

33 साल की युवती सहित कोरोना संक्रमित 11 की मौत कोरोना के 494 नए केस कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 05:40 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 05:40 AM (IST)
हर दो घंटे में एक की मौत, एक घंटे में कोरोना के 20 नए केस
हर दो घंटे में एक की मौत, एक घंटे में कोरोना के 20 नए केस

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। हर दो घंटे में कोरोना संक्रमित एक की मौत हो रही है। वहीं, हर घंटे 20 से अधिक कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 494 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 18144 पहुंच गई है।

कोविड निमोनिया होने पर देवरी रोड निवासी 33 साल की युवती को भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। शाहगंज निवासी 40 साल की महिला, खंदारी निवासी 44 साल के मरीज, शास्त्रीपुरम निवासी 53 साल की महिला, डिफेंस कालोनी निवासी 75 साल के मरीज, नरीपुरा निवासी 60 साल के मरीज, पश्चिमपुरी निवासी 60 साल के मरीज, कन्हैया कुंज निवासी 43 साल की महिला, अवधपुरी निवासी 58 साल के मरीज की मौत हो गई। वहीं, अर्जुन नगर निवासी 41 साल के मरीज और आवास विकास कालोनी निवासी 59 साल के मरीज की जान डाक्टर नहीं बचा सके। कोरोना संक्रमित 241 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 494 नए केस आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18144 पहुंच गई है। 366 मरीजों ने दी कोरोना को मात

कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या भी बढ रही है। 366 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए। अभी तक 13569 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। पांच दिन बाद मिल रही कोरोना की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही जांच कराने वालों की संख्या बढ़ रही है। जिला रोजगार कार्यालय पर सुबह से ही लंबी लाइन लग रही हैं। मंगलवार को 6724 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। वहीं , कोरोना की जांच के लिए सैंपल की संख्या बढने से 24 से 48 घंटे बाद मिलने वाली रिपोर्ट पांच दिन बाद आ रही है। कई संदिग्धों को पांच दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं मिल रही है। इससे वे इलाज शुरू नहीं कर पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी