Banke Bihari Temple: बांकेबिहारी के प्राकट्य पर निधिवन से मंदिर तक होगा उल्लास, जानिए क्या− क्या चल रहीं तैयारियां

Banke Bihari Temple बिहार पंचमी पर आठ दिसंबर को निकलेगी शोभायात्रा। निधिवन राज मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचेगी। जहां ठाकुरजी को बधाई अर्पित करने के साथ ही राजभोग परोसा जाएगा। मंदिर को दिव्य और भव्य तरीके से वासंतिक परिवेश में सजाया जाएगा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:42 PM (IST)
Banke Bihari Temple: बांकेबिहारी के प्राकट्य पर निधिवन से मंदिर तक होगा उल्लास, जानिए क्या− क्या चल रहीं तैयारियां
बिहारी जी मंदिर में बिहार पंचमी पर आठ दिसंबर को निकलेगी शोभायात्रा

आगरा, जागरण टीम। ठा. बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव आठ दिसंबर बिहार पंचमी पर तीर्थनगरी में उल्लास नजर आएगा। ठाकुरजी की प्राकट्य स्थली निधिवन राज मंदिर में भोर में प्राकट्यस्थली का पंचामृत से महाभिषेक होगा और आरती उतारी जाएगी। इसके बाद बधाई गायन होगा फिर दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। निधिवन राज मंदिर से बधाई यात्रा लेकर स्वामी हरिदासजी नगर भ्रमण करते हुए ठा. बांकेबिहारी मंदिर पहुंचेंगे। दोपहर को राजभोग के समय शोभायात्रा मंदिर पहुंचेगी। जहां स्वामी हरिदासजी ठा. बांकेबिहारीजी को बधाई देंगे, तब ठाकुरजी को राजभोग परोसा जाएगा।

ठाकुरजी के प्राकट्योत्सव मनाने के लिए देश दुनिया से हजारों श्रद्धालु वृंदावन में डेरा डालेंगे। बिहार पंचमी आठ दिसंबर को जन जन के आराध्य स्वामी हरिदास के लाड़ले ठा. बांकेबिहारी का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। इस दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्राकट्योत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इसी दिन स्वामी हरिदास निधिवन से चांदी के डोले में बैठ कर ठाकुरजी को बधाई देने ठा. बांकेबिहारी मंदिर आएंगे। बिहार पंचमी के दिन ठाकुरजी को हलवे का भोग लगाया जाता है। निधिवन राज मंदिर में सुबह पांच बजे प्राकट्यस्थली पर पंचामृत से महाभिषेक होगा और आरती व बधाई गायन के बाद शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा में तरह-तरह की विभिन्न झांकियां निकालेंगी। स्वामी हरिदास निधिवन से चांदी के डोले में बैठकर ठाकुर जी को बधाई निकलेंगे तो भक्त आनंदित होकर शोभायात्रा में भगवान के भजनों पर नृत्य करते चलेंगे। निधिवन राज मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचेगी। जहां ठाकुरजी को बधाई अर्पित करने के साथ ही राजभोग परोसा जाएगा। ठा. बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव पर मंदिर को दिव्य और भव्य तरीके से वासंतिक परिवेश में सजाया जाएगा। मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विशेष बंदोबस्त करने की योजना प्रबंधन बना रहा है।

chat bot
आपका साथी