पिनाहट में सांड़ ने बुजुर्ग व्यापारी को जमीन पर पटककर मारे सींग, मौत

पूजा करने पास ही मंदिर पर जाते समय बोला हमला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:00 AM (IST)
पिनाहट में सांड़ ने बुजुर्ग व्यापारी को जमीन पर पटककर मारे सींग, मौत
पिनाहट में सांड़ ने बुजुर्ग व्यापारी को जमीन पर पटककर मारे सींग, मौत

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट में पूजा करने जा रहे बुजुर्ग व्यापारी पर सांड़ ने हमला बोल दिया। उन्हें जमीन पर पटककर सींग से वार किए। हादसे में घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पिनाहट निवासी 86 वर्षीय ताराचंद कपड़ा व्यापारी थे। शुक्रवार सुबह 10 बजे वे पूजा करने पास के ही मंदिर पर जा रहे थे। रास्ते में सांड़ ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और सींग से कई वार किए। जानकारी पर स्वजन पहुंच गए। उन्हें शहर के नर्सिगहोम में भर्ती कराया गया। जहां रात को उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र में बेसहारा गोवंश की काफी दहशत है। वे आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं। स्कूल वैन की चपेट में आकर चार वर्षीय बच्ची की मौत, हंगामा

जागरण टीम, आगरा। मां के साथ मंदिर जा रही बच्ची को पीछे से स्कूल वैन ने चपेट में ले लिया। हादसे में किशोरी की मौके पर मौत के बाद गुस्साए स्वजन ने हंगामा किया। पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। पिनाहट के भदरौली गांव निवासी संतेाष की चार वर्षीय बेटी निशा शनिवार दोपहर मां प्रीति के साथ कस्बे के मंदिर पर दर्शन करने जा रही थी। आगरा-बाह मार्ग को पार करते समय तेज रफ्तार आई स्कूल वैन ने निशा को चपेट में ले लिया। इससे निशा की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर स्वजन में कोहराम मच गया। पिता ने वैन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। ट्राली की चपेट में आकर घायल

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी के वनखंडी महादेव मंदिर के निकट शनिवार शाम दुकान जा रहे आशु गोयल निवासी लवकुश कालोनी को आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने चपेट में ले लिया। हादसे में आशु घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

chat bot
आपका साथी