आगरा से तेल कारोबारी लापता, स्वजन को सता रही अनहोनी की आशंका

एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया की घटना दुकान पर एक्टिवा खडा कर निकले थे। सरसों के तेल और रिफाइंड की ट्रेडिंग का काम करते हैं। उसका मोबाइल स्कूटर की डिक्की में रखा मिला। जिसके बाद दोस्तों और परिचितो से उसके बारे में जानकारी की लेकिन सुराग नहीं मिला।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:17 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:17 AM (IST)
आगरा से तेल कारोबारी लापता, स्वजन को सता रही अनहोनी की आशंका
आगरा से युवा तेल कारोबारी आकाश गायब है।

आगरा, जागरण संवाददाता। एत्मा़द्दौला के टेढ़ी बगिया से तेल का व्यापारी लापता हो गया है। वह सात दिन पहले अपना एक्टिवा दुकान के सामने खड़ा करके निकले थे। जिसके बाद नहीं आए तो स्वजन ने तलाश शुरू कर दी। सुराग नहीं लगने पर अनहाेनी की आशंका जताते हुए स्वजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कालिंदी विहार निवासी संतोष गुप्ता की शाहदरा पर ट्रांसपोर्ट कंपनी है। जबकि टेढी बगिया मंडी में उनका सरसों व रिफाइंड की ट्रेडिंग का कारोबार है। यहां पर संतोष के बड़े भाई राजेंद्र गुप्ता उनके बेटे सचिन व आकाश बैठते हैं। संतोष गुप्ता के अनुसार 29 नवंबर की दोपहर को आकाश दुकान पर आया। वहां भाई सचिन से एक हजार रुपये लेने के बाद बाजार की कहकर गया था। कई घंटे बाद भी नहीं आया तो उसे फाेन लगाया, लेकिन नहीं मिला। आकाश का एक्टिवा स्कूटर दुकान के बाहर ही खड़ा था।

उसका मोबाइल स्कूटर की डिक्की में रखा मिला। जिसके बाद आकाश के दोस्तों और परिचितो से उसके बारे में जानकारी की, लेकिन सुराग नहीं मिला। सात दिन से तलाश में जुटे स्वजन आकाश के साथ अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि आकाश के परिचितों से जानकारी जुटाई जा रही है।

फोर्ट रेलवे स्टेशन पर मिला फुटेज

आकाश के चाचा संतोष के अनुसार फोर्ट रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में आकाश के फुटेज में मिले हैं। वह 29 नवंबर की सुबह 11:30 बजे वह स्टेशन पहुंचा था। वहां से 11:49 बजे वह निकल आया। इसके बाद वह 12 बजे वह घर पहुंचा। उसके फिरोजाबाद होने की सूचना मिली थी। स्वजन वहां गए, लेकिन आकाश नहीं मिले।

chat bot
आपका साथी