Inflation: महंगा हुआ दाल− सब्जी में तड़का लगाना, जानिए तेल− रिफाइंड का कितना पहुंच गया भाव

Inflation दालों के दाम गिरे सरसों का तेल फिर चढ़ा। दो महीने में सरसों का तेल लगभग 20 रुपये प्रति लीटर फिर महंगा हुआ। दालों में 10 से 15 रुपये प्रति किलो की गिरावट। चावल के रेट स्थिर।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:07 PM (IST)
Inflation: महंगा हुआ दाल− सब्जी में तड़का लगाना, जानिए तेल− रिफाइंड का कितना पहुंच गया भाव
दालों के दाम गिरे, सरसों का तेल फिर चढ़ा।

आगरा, जागरण संवाददाता। सरसों के तेल और रिफाइंड के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं। इसकी वजह से दाल, सब्जी में तड़का लगाना महंगा हो गया है। फुटकर दुकानों पर सरसों के तेल के दाम फिर से 160 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गए हैं। जबकि जून में इसके दाम गिरकर 140 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए थे। हालांकि इससे पहले अप्रैल-मई में ये 170-180 रुपये प्रति लीटर भी बिका। दो महीने में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।वहीं, इस बीच दालों के दाम कम हुए हैं।

पिछले कई महीने से सरसों के तेल के दाम में उतार-चढ़ाव चल रहा है। अप्रैल में इसके दाम आसमान पर थे।इसके बाद जून में गिरकर 140 से 145 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए थे। मगर, ये दाम ज्यादा दिन तक स्थिर नहीं रह पाए। एक बार फिर इसके दामों में उछाल आया है। रिफाइंड का भी लगभग ऐसा ही हाल है।135 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर लगभग 160 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, दालों के दामों में 10 से 15 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। चावल के दाम पिछले चार महीने से स्थिर हैं। बासमती चावल 60 से 70 रुपये प्रति किलो है।

ये है स्थिति

दाल जून शुरुआत में दाम (रुपये/किलो) वर्तमान दाम (रुपये/किलो)

अरहर 90 से 100 105 से 110

मूंग 80 से 82 102 से 105

उरद छिलका 90 100 से 102

मूंग छिलका 65 से 70 95 से 100

छोले 85 100

राजमा 100 से 130 95 से 100

दालों के दामों में 10 से 15 रुपये की गिरावट आई है। जबकि सरसों के तेल और रिफाइंड के दाम फिर से बढ़ गए हैं।

जितेंद्र अग्रवाल, फुटकर विक्रेता

पहले की तुलना में सरसों के तेल के दाम बहुत बढ़ गए हैं। इसकी वजह से रसोई का बजट ही गड़बड़ा गया है।

वंदना शर्मा, निवासी, गोविंद नगर

महंगाई की वजह से घर का बजट बिगड़ता जा रहा है।सरसों के तेल और रिफाइंड के दाम नियंत्रित होने चाहिए।स्नेहलता उपाध्याय, निवासी, बालाजीपुरम

chat bot
आपका साथी