चुनाव प्रेक्षक ने देहात अंचल में मतगणना स्थल पर देखे इंतजाम

बाह जैतपुर पिनाहट और फतेहाबाद की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:00 AM (IST)
चुनाव प्रेक्षक ने देहात अंचल में मतगणना स्थल पर देखे इंतजाम
चुनाव प्रेक्षक ने देहात अंचल में मतगणना स्थल पर देखे इंतजाम

जागरण टीम, आगरा: 15 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रेक्षक प्रेम रंजन सिंह ने मंगलवार को बाह, पिनाहट, जैतपुर और फतेहाबाद के मतगणना स्थल और पोलिंग बूथ का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केंद्र की व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। दोपहर दो बजे वे बाह के जरार स्थित क्षेत्रपाल इंस्टीट्यूट (मतगणना स्थल) पहुंचे। यहां पानी, प्रकाश की व्यवस्था देखी। इसके बाद कस्बे पोलिंग बूथ को देखने के बाद जैतपुर के सिद्धांतराज इंटर कालेज का जायजा लिया। पिनाहट के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल और इसके बाद फतेहाबाद के मंडी समिति पहुंचे। यहां स्ट्रांग रूम, मतदान कक्ष की तैयारियां देखीं। उनके साथ एसडीएम अब्दुल बासित, सुमित सिंह, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, इंस्पेक्टर बाह विनोद कुमार, एसओ योगेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे। भयमुक्त होकर करें मतदान, गड़बड़ी पर पुलिस की मदद लें

जागरण टीम, आगरा। मतदान केंद्रों को दुरुस्त करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना हो जाएंगी। इससे पूर्व मंगलवार को जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह और एसएसपी मुनिराज ने शमसाबाद ब्लाक के अतिसंवेदनशील मतदान केंद एत्मादपुर अजनेरा का निरीक्षण किया। डीएम और एसएसपी ने मतदान केंद्र की व्यवस्थाएं देखने के बाद क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। डीएम ने कहा कि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें। केंद्र की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। यदि किसी प्रत्याशी ने मतदाताओं पर दबाव बनाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसएसपी ने कहा कि मतदान केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स के अलावा सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर पुलिस की मदद लें। यहां पिछले पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी की एक रात पूर्व ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद इस मतदान केंद्र पर वोटिंग नहीं हुई थी।

chat bot
आपका साथी