Cyber Crime: मोबाइल नंबर देने से मना करने पर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिए युवती के आपत्तिजनक फोटो

Cyber Crime एत्माद्दौला क्षेत्र की युवती का मामला छह महीने पहले हुई है शादी। युवती पर नंबर देने का दबाव बना रहा था आरोपित। पीड़िता के पति ने मामले में आरोपित के खिलाफ शिकायत की है। युवती के पति को कुछ परिचितों ने इसकी जानकारी दी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 05:31 PM (IST)
Cyber Crime: मोबाइल नंबर देने से मना करने पर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिए युवती के आपत्तिजनक फोटो
पीड़िता के पति ने मामले में आरोपित के खिलाफ शिकायत की है।

आगरा, जागरण संवाददाता। परिचित युवती से शादी के बाद बस्ती के युवक ने उस पर नया मोबाइल नंबर देने का दबाव बनाया। युवती के मना करने पर उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। युवती ने इसकी शिकायत पति से कर दी। इस पर बदला लेने के लिए युवक ने फर्जी आइडी बनाकर इंटरनेट मीडिया पर युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिए। पीड़िता के पति ने मामले में आरोपित के खिलाफ शिकायत की है।

मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है। युवती का परिचय बस्ती के एक युवक से था। दोनों के परिवारों का एक दूसरे के यहां आना-जाना था। छह महीने पहले युवती की शादी हो गई। मायके लौटने पर युवक उस पर बातचीत करने का दबाव बनाने लगा। युवती से उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा। युवती के मना करने पर आरोपित युवक ब्लैकमेलिंग पर उतर आया। युवती ने इसकी शिकायत अपने पति से कर दी।

पति ने उसे युवक को फोन करके समझाने का प्रयास किया। अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर मांगने पर एतराज जताया। इस पर युवक उसे धमकी देने लगा। इसकी शिकायत युवती और उसके पति ने एक महीने पहले आरोपित के स्वजन से कर दी। मगर, वह इसके बाद भी वह नहीं माना। युवती की फर्जी आइडी बनाकर उसके आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिए।

युवती के पति को कुछ परिचितों ने इसकी जानकारी दी। पति ने एसपी सिटी के यहां आरोपित के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने थाने काे आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 

chat bot
आपका साथी