कोविड कंट्रोल सेंटर के फोन घनघनाना हुए कम

संक्रमितों की संख्या के साथ गिर रहा कोविड कंट्रोल सेंटर से मदद मांगने वालों का ग्राफ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:00 PM (IST)
कोविड कंट्रोल सेंटर के फोन घनघनाना हुए कम
कोविड कंट्रोल सेंटर के फोन घनघनाना हुए कम

आगरा, जागरण संवाददाता। मई का दूसरा सप्ताह थोड़ा राहत भरा है। मध्य अप्रैल बाद जिस तरह से कोरोना ने कहर बरपाया था, उससे शहर में दहशत का माहौल बन गया था। लोग डर गए थे। व्यवस्थाएं चरमरा गर्इं थीं। किसी को आक्सीजन नहीं मिल रही थी तो किसी को अस्पताल में बेड। हालात बेकाबू होते जा रहे थे। ऐसे में कोविड कंट्रोल सेंटर पर मदद के लिए फरियादियों के फोन खूब घनघना रहे थे। अब हालात थोड़े सामान्य होते जा रहे हैं। इसी के साथ कोविड कंट्रोल सेंटर पर मदद के लिए आने वाली काल की संख्या भी गिरती जा रही है।

बीती 11 मई को सिर्फ 58 काल आईं, जबकि 23 अप्रैल को 515, 24 अप्रैल को 687, 25 अप्रैल को 739, 26 अप्रैल को 680, 27 अप्रैल को 662 को कोविड कंट्रोल सेंटर पर काल आईं। किसी ने इंजेक्शन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई तो किसी ने अस्पताल में वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की मांग की है। अब हालात सामान्य होते जा रहे हैं। दरअसल, पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है। अप्रैल मध्य में जहां 600 से 700 के बीच प्रतिदिन कोरोना मरीज आ रहे थे, अब इनकी संख्या घटकर 200 से 300 के बीच रह गई है। हर काल है रिकार्ड

कंट्रोल रूम की कमान संभाल रहे पीओ डूडा मुनीश राज स्वरूप व डीवीवीएनएल के शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि हर कंट्रोल रूम पर आने वाली हर काल का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से मदद के लिए आने वाली काल की संख्या में काफी गिरावट आई है। इस तरह से गिरा ग्राफ

तारीख कंट्रोल रूम पर आईं काल संक्रमितों की संख्या

01 मई 353 647

02 मई 352 649

03 मई 389 396

04 मई 263 267

05 मई 223 205

06 मई 234 234

07 मई 165 198

08 मई 135 225

09 मई 118 241

10 मई 94 285

11 मई 58 252

chat bot
आपका साथी