Coronavirus Vaccine: ताजनगरी में 15 ब्लाकों में दो लाख से ऊपर पहुंचा टीकाकरण कराने वालों का आंकड़ा, फिर भी आबादी के हिसाब से बहुत कम

Coronavirus Vaccine जिले की 690 ग्राम पंचायतों में से 666 ग्राम पंचायतों में कोरोना का एक भी सक्रिय केस नहीं है। वर्तमान में सिर्फ 24 ग्राम पंचायतों में 36 सक्रिय केस हैं। 200921 लोग अब तक लगवा चुके हैं पहला टीका।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 03:08 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 03:08 PM (IST)
Coronavirus Vaccine: ताजनगरी में 15 ब्लाकों में दो लाख से ऊपर पहुंचा टीकाकरण कराने वालों का आंकड़ा, फिर भी आबादी के हिसाब से बहुत कम
आगरा के ग्रामीण क्षेत्र में आबादी को देखते हुए टीकाकरण की रफ्तार धीमी है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा जिले के 15 ब्लाकों में टीकाकरण का ग्राफ दो लाख पार कर गया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की कुल आबादी के हिसाब से टीकाकरण कराने वालों की संख्या काफी कम है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, आगरा के 15 ब्लाकों की जनसंख्या 24 लाख से अधिक है। हालांकि अब ये बढ़कर काफी हो गई होगी। यदि वर्ष 2011 की जनगणना से ही तुलना की जाए तो भी टीकाकरण कराने वालों की संख्या  अभी भी काफी कम है।

ये स्थिति तब है, जबकि जिले में टीकाकरण के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गांव-गांव कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। पूरा प्रशासनिक अमला ग्रामीण क्षेत्र में टीकारण के लिए जुटा हुआ है। इसके बावजूद लोग टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हो रहे। प्रशासन की ओर से मोबाइल टीकाकरण वेन भी शुरू की गई। इसके बाद प्रशासन ने निर्णय लिया कि अब प्रत्येक गांव में कैंप आयोजित किए जाएंगे। 90 गांवों से इसकी शुरुआत हुई है। इन तमाम प्रयासों के बावजूद टीकाकरण का ग्राफ नहीं बढ़ पा रहा है। हालांकि जिले की 690 ग्राम पंचायतों में से 666 ग्राम पंचायतों में कोरोना का एक भी सक्रिय केस नहीं है। वर्तमान में सिर्फ 24 ग्राम पंचायतों में 36 सक्रिय केस हैं।

एक नजर में टीकाकरण 

2,00,921 लोग अब तक लगवा चुके हैं पहला टीका

45 से अधिक उम्र वाले 1,21,328 लोगों ने लगवाया पहला टीका

18 से अधिक उम्र वाले 79,593 युवाओं ने लगवाया पहला टीका

45 से अधिक उम्र वाले 29,208 लोग लगवा चुके हैं दूसरा टीका

ये है ब्लाकवार टीकाकरण की स्थिति

ब्लाक 45 प्लस 18 प्लस

अछनेरा 13,673 10,017

अकोला 9,526 4,880

बाह 5,753 6,878

बरौली अहीर 15,233 6,140

बिचपुरी 11,366 7,385

एत्मादपुर 8,199 5,417

फतेहाबाद 6,682 4,863

फतेहपुर सीकरी 7,728 4,496

जगनेर 5,169 3,691

जैतपुर कलां 4,635 3,351

खंदौली 5,409 4,799

खेरागढ़ 8,368 4,028

पिनाहट 4,639 3,690

सैंया 7,649 4,954

शमसाबाद 7,299 5,004 

chat bot
आपका साथी