New Timings of Wine Shops: शराब के शौकीनों के लिए काम की है खबर, अब देर तक खुलेंगी दुकानें

अभी तक आगरा में दोपहर एक बजे तक खुल रही थीं दुकानें लगती थी शौकीनों की भीड़। मंगलवार से शाम सात बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें। बार एवं मॉडल शॉप की कैंटीन अभी बंद ही रहेंगे। किराना हल्‍वाई आदि की दुकानें दोपहर एक बजे तक ही खुलेंंगी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:13 PM (IST)
New Timings of Wine Shops: शराब के शौकीनों के लिए काम की है खबर, अब देर तक खुलेंगी दुकानें
आगरा में मंगलवार से शराब की दुकानों को खोले जाने की अवधि बढ़ा दी गई है।

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रदेश सरकार ने शराब के शौकीनों को राहत दी है। आंशिक कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानों को खोले जाने की अवधि बढ़ा दी है। नया समय मंगलवार से ही प्रभावी हो जाएगा। हालांकि बार और मॉडल शॉप की कैंटीन बंद रहेंगी। वहीं बाजार में दूसरी दुकानें जैसे किराना और हल्‍वाई आदि की दुकानें दोपहर एक बजे तक ही खुलेंगी।

कोरोना वायरस के नए केसों में कमी आने से और शराब की दुकानों पर भीड़ न लगे, इसके लिए बिक्री का समय और भी बढ़ा दिया गया है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि मंगलवार से देसी, अंग्रेजी और बियर की दुकानें शाम सात बजे तक खुलेंगी। अभी तक यह सुबह दस से दोपहर एक बजे तक खुल रही थीं। अनुज्ञापियों को आदेश दिया गया है कि उन्हें अनिवार्य रूप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।  

chat bot
आपका साथी