Life Style: लीजिए, अब साड़ी के साथ मैचिंग मास्क की टेंशन खत्म, ब्लाउज की तरह ही आ रहा मास्क का कपड़ा भी

Life Style प्रिंटेड मास्क की मांग ज्यादा हरे रंग के मास्क हुए पुराने। डिजायनर मास्क की चाहत में महिलाएं और युवतियां अब अपने डिजायनरों के पास तो पहुंच ही रही हैं इसके साथ ही वे दुकानों पर भी खास मास्क ढूंढती हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:29 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:29 PM (IST)
Life Style: लीजिए, अब साड़ी के साथ मैचिंग मास्क की टेंशन खत्म, ब्लाउज की तरह ही आ रहा मास्क का कपड़ा भी
प्रिंटेड मास्क की मांग ज्यादा, हरे रंग के मास्क हुए पुराने।

आगरा, जागरण संवाददाता। मास्क अब सभी की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। अब तो लोगों के पास मास्क का भी कलेक्शन होने लगा है। लोग चुन-चुन कर मास्क खरीदते हैं, जिससे देखने वाला उनकी तारीफ करे। सूटों और कुर्तियों के साथ तो मैचिंग मास्क आ ही रहे थे, अब साड़ियों के ब्लाउजों के कपड़े के साथ मैचिंग मास्क का कपड़ा भी आ रहा है।

डिजायनर मास्क की चाहत में महिलाएं और युवतियां अब अपने डिजायनरों के पास तो पहुंच ही रही हैं, इसके साथ ही वे दुकानों पर भी खास मास्क ढूंढती हैं। किसी को प्रिटेंड मास्क पसंद है तो किसी को फनी फेसेज वाले मास्क लुभा रहे हैं।खादी और हरे रंग के मास्क अब आउटडेटेड हो गए हैं।सेंट जोंस कालेज की छात्रा गार्गी अपने बैग में दो-तीन मास्क लेकर चलती है, गार्गी का कहना है कि अगर मास्क पहनना ही है तो स्टाइलिश क्यों न दिखें।

कुर्तियों के अलावा अब साड़ी के साथ भी आ रहे मास्क

रेडीमेड बाजार में कुर्तियों के साथ तो मैचिंग मास्क आ ही रहे थे, अब साड़ियों के साथ जिस तरह ब्लाउज का कपड़ा आता है, उसी तरह मास्क का कपड़ा भी आने लगा है। जिससे महिलाएं अपनी पसंद से मैचिंग मास्क सिलवा सकें।बुटीक संचालक आरती गोयल ने बताया कि उनके पास अब जितनी भी महिलाएं ब्लाउज सिलवाने आती हैं, वे अपने साथ मैचिंग मास्क का भी कपड़ा लाती हैं।साड़ी विक्रेता विमल कुमार ने बताया कि नेट, शिफान, काटन की साड़ियों के साथ अब मास्क का कपड़ा भी आने लगा है।

प्रिंटेड मास्क की है ज्यादा डिमांड

मास्क विक्रेता राहुल ने बताया कि महिलाओं और युवतियों को काटन के प्रिंटेड मास्क ज्यादा पसंद आते हैं।गहरे रंग के मास्क की मांग ज्यादा रहती है, हल्के रंग के मास्क युवा ही ज्यादा खरीदते हैं। 

chat bot
आपका साथी