Agra Nagar Nigam: नगर निगम प्रदूषण पर लगाएगा ब्रेक,अब मशीनों से लगेगी एमजी और सिकंदरा-बोदला रोड पर झाड़ू

Agra Nagar Nigam डेढ़ करोड़ रुपये से सफाई के लिए दो मशीनों की हुई खरीद। नगर निगम के पास तीन पहले से मौजूद हैं मशीनें। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल धूल / मिट्टी उड़ने पर चिंता जता चुका है। लग चुका है जुर्माना भी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:35 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:35 AM (IST)
Agra Nagar Nigam: नगर निगम प्रदूषण पर लगाएगा ब्रेक,अब मशीनों से लगेगी एमजी और सिकंदरा-बोदला रोड पर झाड़ू
डेढ़ करोड़ रुपये से निगम प्रशासन ने दो बड़ी मशीनों की खरीद की है।

आगरा, जागरण संवाददाता। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की दिशा में नगर निगम प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है। एमजी और सिकंदरा-बोदला रोड पर अब मशीनों से झाड़ू लगेगी। अभी तक सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाते थे। डेढ़ करोड़ रुपये से निगम प्रशासन ने दो बड़ी मशीनों की खरीद की है। पूर्व में तीन बड़ी मशीनें मौजूद हैं। वहीं बीस छोटी मशीनें भी हैं। शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल धूल / मिट्टी उड़ने पर चिंता जता चुका है। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नगर निगम सहित कई अन्य विभागों पर जुर्माना भी लगा चुका है।

आज मेयर और नगरायुक्त करेंगे मशीनों का शुभारंभ

गुरुवार दोपहर 12 बजे सेंट जोंस चौराहा पर मेयर नवीन जैन और नगरायुक्त निखिल टीकाराम मशीनों का शुभारंभ करेंगे। पहली मशीन भगवान टाकीज से प्रतापपुरा चौराहा तक और दूसरी मशीन सिकंदरा-बोदला रोड से मारुति एस्टेट, कोठी मीना बाजार मैदान से होते हुए सुभाष पार्क तक सफाई करेगी।

- मशीनों से सफाई में मिट्टी नहीं उड़ेगी। दो बड़ी मशीनों से गुरुवार से एमजी रोड और सिकंदरा-बोदला रोड पर सफाई शुरू होगी।

निखिल टीकाराम, नगरायुक्त 

chat bot
आपका साथी