CoronaVirus in Agra: राहत, ताजनगरी की 670 ग्राम पंचायतों में एक भी कोरोना का सक्रिय केस नहीं

CoronaVirus in Agra बाह ब्लाक में 4 बरौली अहीर व जैतपुर कलां ब्लाक में 8-8 खेरागढ़ में 3 और शमसाबाद में एक सक्रिय रह गया है। ग्रामीण क्षेत्र धीरे-धीरे कोरोना मुक्त होने की ओर है। ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन भी जोर शाेर से चल रहा है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:22 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:22 PM (IST)
CoronaVirus in Agra: राहत, ताजनगरी की 670 ग्राम पंचायतों में एक भी कोरोना का सक्रिय केस नहीं
आगरा के ग्रामीण क्षेत्र कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने की ओर। प्रतीकात्मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। जिले की 690 ग्राम पंचायतों में से 670 गाम पंचायतों में कोरोना का एक भी सक्रिय केस नहीं है। सिर्फ 20 ग्राम पंचायतों में 26 सक्रिय केस रह गए हैं।

जिला स्तर पर तैयार की जा रही 15 ब्लाकों की रिपोर्ट के अनुसार, 17 जून को सैंया, पिनाहट, खंदौली, जगनेर, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, एत्मादपुर, अकोला और अछनेरा ब्लाक में एक भी सक्रिय केस नहीं है। बाह ब्लाक में 4, बरौली अहीर व जैतपुर कलां ब्लाक में 8-8, खेरागढ़ में 3 और शमसाबाद में एक सक्रिय रह गया है। ग्रामीण क्षेत्र धीरे-धीरे कोरोना मुक्त होने की ओर है। इधर, ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का काम भी जोरशोर से चल रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ 90 गांवों में वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित किए गए हैं। बाकी गांवों में भी वैक्सीनेशन के लिए कैंप आयेाजित किए जाएंगे। इसके रूपरेखा तैयार कर ली गई है। मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन का कहना है कि गांवों में वैक्सीनेशन के साथ ही सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान लगातार चल रहे हैं।हमारी कोशिश है कि जल्छ ही सभी ग्राम पंचायतों को कोरोना से मुक्त करा लिया जाए। ग्रामीण तेजी से कोरोना को मात दे रहे हैं। 

एक नजर 

2,12,642 लोगाें को अब ग्रामीण क्षेत्र में लग चुकी है वैक्सीन

45 प्लस उम्र वाले 1,28,002 लोग ले चुके हैं पहली डोज

18 प्लस उम्र वाले 84,640 लोग ले चुके हैं पहली डोज

45 प्लस उम्र वाले 29,496 लोग ले चुके हैं दूसरी डोज

15 ब्लाकों में 1,84,537 लोगों की हो चुकी है कोरोना जांच

chat bot
आपका साथी