उत्तर के उपचुनाव को नामांकन प्रक्रिया कल से, 30 को नामांकन पत्रों की जांच

उत्तर विधानसभा के उपचुनाव में मंडी समिति का इस्तेमाल नहीं होगा

By Edited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 10:01 AM (IST)
उत्तर के उपचुनाव को नामांकन प्रक्रिया कल से, 30 को नामांकन पत्रों की जांच
उत्तर के उपचुनाव को नामांकन प्रक्रिया कल से, 30 को नामांकन पत्रों की जांच
आगरा,जागरण संवाददाता। उत्तर विधानसभा के उपचुनाव में मंडी समिति का इस्तेमाल नहीं होगा। जिला प्रशासन इसके लिए जगह तलाश रहा है। शनिवार को कुछ स्थलों का निरीक्षण भी किया गया। वहीं, नामांकन प्रक्रिया कलक्ट्रेट स्थित एडीएम कोर्ट में सोमवार से शुरू होगी। विधायक जगन प्रसाद गर्ग का निधन 10 अप्रैल को हो गया था। उनके निधन से उत्तर विधानसभा रिक्त हो गई है। इस सीट पर चुनाव का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार से हो जाएगी, जो 29 अप्रैल तक चलेगी। 30 को नामांकन पत्रों की जांच और दो मई को नाम वापसी होगी। लोकसभा चुनाव के बाद मंडी समिति, फीरोजाबाद रोड में ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। इसके चलते उपचुनाव में मंडी समिति का इस्तेमाल पोलिंग पार्टियों की रवानगी, ईवीएम रखने व मतगणना में नहीं किया जाएगा। इसके लिए संभावित स्थल के चयन को शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने आगरा कॉलेज, जीआइसी व डायट परिसर का निरीक्षण भी किया। हालांकि उपचुनाव के लिए रिटर्निग ऑफिसर (आरओ) अभी तय नहीं हो पाया है। उपचुनाव के लिए रविवार दोपहर एक बजे से कलक्ट्रेट सभागार में डीएम एनजी रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक भी होगी। पुलिस बल की मांग एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेशचंद्र ने एसएसपी अमित पाठक को उपचुनाव के लिए पत्र भेजा है। इसमें 22 अप्रैल से दो मई तक कलक्ट्रेट में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और दो डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) की व्यवस्था करने को कहा गया है। ताकि चुनाव में गड़बड़ी न हो।
chat bot
आपका साथी