Sewage Problem: आगरा की सबसे स्वच्छ कालोनी, सीवर समस्या से पीड़ित, नहीं निकल पा रहा समाधान

Sewage Problem कालोनियों के लोग हैं परेशान शनिवार को डीएम को देंगे ज्ञापन। नाला निर्माण को लेकर नहीं बन पा रही है सहमति आधा हिस्सा नगर निगम और आधा स्वामीबाग नगर पंचायत में। क्षेत्रीय लोगों धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 04:00 PM (IST)
Sewage Problem: आगरा की सबसे स्वच्छ कालोनी, सीवर समस्या से पीड़ित, नहीं निकल पा रहा समाधान
गंदा पानी रोड और गलियों में भरने से दयालबाग में विवाद की स्थिति पैदा हो रही है।

आगरा, जागरण संवाददाता। वाल्मीकि बस्ती, सूर्या एंक्लेव, बसेरा, राहुल विहार सहित दयालबाग की 12 कालोनियों में गंदे पानी की निकासी का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। गुरुवार को रोड और गलियों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार को क्षेत्रीय लोग डीएम प्रभु एन सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन देंगे। वहीं नाला निर्माण को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। आधा हिस्सा नगर निगम और आधा स्वामीबाग नगर पंचायत में आ रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। बीस साल से कालोनियों का गंदा पानी दयालबाग के खेतों में जाता था लेकिन पिछले दिनों इसे रोक दिया गया।

विवाद की स्थिति हो रही पैदा

गंदा पानी रोड और गलियों में भरने से दयालबाग में विवाद की स्थिति पैदा हो रही है।

दयालबाग की 12 कालोनियों में गंदे पानी की निकासी को लेकर संकट खड़ा हो गया है। इसकी शिकायत नगर निगम में की जा चुकी है।

राजेश्वरी देवी, पार्षद

जल्द ही जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम और स्वामीबाग नगर पंचायत की होगी।

एसबी गुप्ता, क्षेत्रीय निवासी

खेतों में पानी न आने से रोड और गलियों के किनारे भर गया है। शनिवार को डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।

केएस लाल, क्षेत्रीय निवासी

कालोनियों में नाला निर्माण ठीक से नहीं किया गया है। इससे जल निकासी ठीक से नहीं हो पा रही है।

विश्वजीत कुमार, क्षेत्रीय निवासी

दयालबाग की कालोनियों में जल निकासी की शिकायत मिली है। टीम भेजकर जांच हो गई है। जल्द ही अफसरों के साथ इसे लेकर बैठक की जाएगी।

निखिल टीकाराम, नगरायुक्त 

chat bot
आपका साथी