नियम ताक पर रख चल रही थी केमिकल फैक्ट्री

-विस्फोटक विभाग खोज रहा केमिकल फैक्ट्री के साइट प्लान की फाइल -समिति को प्रारंभिक जाच में मिली हैं कई लापरवाही

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:15 AM (IST)
नियम ताक पर रख चल रही थी केमिकल फैक्ट्री
नियम ताक पर रख चल रही थी केमिकल फैक्ट्री

आगरा, जागरण संवाददाता। सिकंदरा हाईवे स्थित शू मैटेरियल और केमिकल फैक्ट्री में सात सितंबर को हुए भीषण अग्निकांड की जाच कर रही समिति को प्रारंभिक जाच में कई अनियमितताएं मिली हैं। नियमानुसार केमिकल फैक्ट्री के चारों ओर खुला स्थान होना चाहिए, मगर केमिकल फैक्ट्री के सिर्फ दो तरफ ही खुली जगह थी। एक ही परिसर में चल रही दोनों फैक्ट्री में रखरखाव की स्थिति भी ठीक नहीं थी। केमिकल से भरे ड्रम शू मैटेरियल वाले हिस्से में रखे मिले ।

कारखाना निदेशक कार्यालय द्वारा शुक्रवार को शू मैटेरियल फैक्ट्री का नक्शा जाच समिति को उपलब्ध करा दिया है। अब विस्फोटक विभाग से केमिकल फैक्ट्री के साइट प्लान मिलने का इंतजार है। जिससे यह पता लग सकेगा कि फैक्ट्री में केमिकल के भंडारण को किन शर्तो के साथ अनुमति दी गयी थी। इन शर्तो का कितना पालन किया जा रहा था। विस्फोटक विभाग साइट प्लान और अनापत्ति प्रमाणपत्र की फाइल को अपने रिकार्ड में देख रहा है । समिति के जाच के मुख्य बिंदु

1-कौन-कौन से केमिकल का कितनी मात्रा में भंडारण था ।

2-क्या फैक्ट्री की इमारत का नक्शा पास था।

3-क्या केमिकल कारोबार का लाइसेंस था।

4-विभाग ने कितनी क्षमता के भंडारण का लाइसेंस दिया था।

5-अग्निकांड विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र कब लिया था।

6-विभाग से केमिकल कारोबार के लाइसेंस का नवीनीकरण कब कराया गया।

7-फैक्ट्री में आग से बचाव के क्या इंतजाम थे।

8-फैक्ट्री परिसर में कितनी फर्म चल रही थीं।

9-क्या श्रमिकों को केमिकल के काम से संबंधित प्रशिक्षण दिया था । वर्जन

समिति को प्रारंभिक जाच में फैक्ट्री परिसर में कई चीजें अनियमित मिली हैं । शू मैटेरियल फैक्ट्री का नक्शा जाच समिति को मिल गया है। विस्फोटक विभाग ने भी जल्द ही केमिकल फैक्ट्री का साइट प्लान उपलब्ध कराने को कहा है। साइट प्लान मिलने पर केमिकल फैक्ट्री की अनियमितताओं की विस्तृत जाच आगे बढ़ेगी ।

योगेश कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व

chat bot
आपका साथी