इस बारिश में नाले मारेंगे उफान, अभी तक नहीं शुरू हुई सफाई

15 अप्रैल से 15 जून तक नाला सफाई का निर्धारित है समय नगर निगम के सौ वार्ड में 331 हैं नाले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:30 PM (IST)
इस बारिश में नाले मारेंगे उफान, अभी तक नहीं शुरू हुई सफाई
इस बारिश में नाले मारेंगे उफान, अभी तक नहीं शुरू हुई सफाई

आगरा, जागरण संवाददाता। इस साल बारिश में अगर नाले उफान मारते हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। क्योंकि अभी तक शहर में नाला सफाई शुरू नहीं हुई है। नाले साफ न होने से जलभराव की समस्या और भी बढ़ जाएगी।

नगर निगम के सौ वार्ड में 331 नाले हैं। प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से 15 जून तक नाला सफाई का समय निर्धारित कर रखा है। अभी तक नाला सफाई का रोस्टर तैयार नहीं हुआ है। नगर निगम में नाला सफाई को लेकर हर दिन तीन से पांच शिकायतें पहुंचती हैं। - शहर में कुल 331 नाले हैं।

- 31 बड़े और 300 छोटे और 15 भूमिगत नाले हैं।

- बड़े नालों में महावीर नाला, मंटोला नाला, काजीपाड़ा नाला, टीबी नाला प्रमुख रूप से शामिल हैं।

- नाला सफाई पर हर साल बीस से तीस लाख रुपये के आसपास खर्च होता है।

- भूमिगत नाला सफाई का टेंडर अलग से होता है।

---- -

- 15 अप्रैल से 15 जून तक नालों की सफाई होनी चाहिए। नाला सफाई अंतिम छोर से शुरू होनी चाहिए और शुरुआत तक होनी चाहिए। इससे बारिश में जलभराव कम होगा।

रवि माथुर, पार्षद - शहर में ठीक तरीके से नाला सफाई नहीं होती है। जरा सी बारिश में जलभराव हो जाता है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

धर्मवीर सिंह, पार्षद - नाला सफाई ठीक तरीके से न होने से जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है। अभी तक शहर में नालों की सफाई शुरू नहीं हुई है।

मुकेश यादव, पूर्व पार्षद

- नाला सफाई जल्द शुरू की जाएगी। अफसरों से रोस्टर मांगा गया है। जल्द ही समीक्षा बैठक भी की जाएगी।

नवीन जैन, मेयर

chat bot
आपका साथी