पूर्व सांसद की पुत्रवधू मतगणना के बाद थीं विजेता, प्रमाण पत्र दूसरे को थमाया

पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल समर्थकों सहित कलक्ट्रेट में देररात तक जता रहे विरोध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:08 AM (IST)
पूर्व सांसद की पुत्रवधू मतगणना के बाद थीं विजेता, प्रमाण पत्र दूसरे को थमाया
पूर्व सांसद की पुत्रवधू मतगणना के बाद थीं विजेता, प्रमाण पत्र दूसरे को थमाया

आगरा, जागरण संवाददाता। भाजपा समर्थित प्रत्याशी और पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल की पुत्रवधु सीमा चौधरी वार्ड नंबर 20 से प्रत्याशी थीं। दो दिन चली मतगणना में उन्हें कड़े संघर्ष के बाद 157 वोटों से विजयी घोषित किया गया था। वहीं जिलास्तर पर डाटा आने के बाद बुधवार देरशाम प्रमाण पत्र बसपा समर्थित प्रत्याशी भोला चौधरी को दे दिया गया। पूर्व सांसद अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट में देररात तक विरोध जता रहे थे।

सीमा चौधरी का प्रतिद्वंदियों से कड़ा मुकाबला चला था। अंतिम तीन चक्र की मतगणना से पहले वे पिछड़ी हुई थीं, अंतिम चरण में अधिकारियों द्वारा एजेंट, मीडिया को उनकी जीत की जानकारी दी गई थी। पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल ने प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अंतिम चरण की मतगणना के बाद 157 वोटों से सीमा चौधरी को विजेता घोषित किया था। माइक से घोषणा भी की गई थी। इसके बाद सांठ-गांठ कर दूसरे प्रत्याशी को प्रमाण पत्र थमा दिया गया। उनका आरोप है कि सांठ-गांठ में एडीएम प्रोटोकाल पुष्पराज और पार्टी के ही कुछ स्थानीय दिग्गज सम्मिलित हैं। प्रशासन द्वारा की गई गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में की गई है। मुख्यमंत्री किसी बैठक में व्यस्त थे, उनसे संपर्क होते ही पूरा घटना क्रम बताया जाएगा। इस बाबत एडीएम प्रोटोकाल पुष्पराज से बातचीत का प्रयास किया गया, मगर बात नहीं हो सकी। प्रमाण पत्र लेकर भोला पहुंचे राज्यमंत्री के घर

बसपा समर्थित भोला चौधरी वार्ड नंबर 20 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र लेकर राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के यहां पहुंचे। यहां उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वे जिसे कहेंगे उसे वोट देने का वाद किया। राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि किसी भी दल से चुनाव लड़े प्रत्याशी, विजेता होने के बाद अगर भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है। हम कल को इनसे भी वोट मांगने जाएंगे। अगर वे खुद आ रहे हैं, तो अच्छी बात है।

chat bot
आपका साथी