खंदौली थाने में 20 नामजद, 20-25 अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा

मुहल्ला व्यापारियान में जुए की रकम को लेकर हुआ था संघर्ष पुलिसकर्मियों से भी की गई थी मारपीट भागकर बचाई थी जान सरकारी कार्य में बाधा लाकडाउन उल्लंघन व मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:05 AM (IST)
खंदौली थाने में 20 नामजद, 20-25 अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा
खंदौली थाने में 20 नामजद, 20-25 अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा

जागरण टीम, आगरा। जुए की रकम के लेनदेन को लेकर हुए संघर्ष के बाद पहुंची पुलिस पर हमला करने के आरोपितों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 20 नामजद व 20-25 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लाकडाउन के उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व मारपीट की धाराएं लगाई गई हैं। वहीं चार आरोपितों को मंगलवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

खंदौली के मुहल्ला व्यापारियान में सोमवार की शाम को जुए की रकम के विवाद में सनी और काले पक्ष के लोगों में झगड़ा हो गया था। इस दौरान खूब पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपितों ने हमला बोल दिया था। उनके साथ भी मारपीट की गई थी। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई थी। इस मामले में मौके से गिरफ्तार यासीन, आमीन, इबरार और इकरार को मौके से हिरासत में लिया था। एसओ ने बताया कि खलील, इमरान, वाहिल और इरशाद को जेल भेजा गया है। वहीं पुलिस की ओर से 20 नामजद व 20-25 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। हिरासत में कोई, जेल किसी और को भेजा

मौके से हिरासत में लेकर अन्य लोगों को जेल भेजने के मामले में खंदौली पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। सोमवार को जिन चार आरोपित यासीन, आमीन, इबरार और इकरार को हिरासत में लिया गया था। उन्हें मंगलवार को छोड़ दिया गया। उनकी जगह खलील पुत्र यासीन, इमरान पुत्र इबरार, वाहिल पुत्र यासीन और इरशाद पुत्र इकरार को जेल भेजा गया है। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि दबाव बनाने के लिए आरोपितों के पिता को थाने ले जाया गया था। बेटों के थाने पहुंचने के बाद पिता को छोड़ उन्हें जेल भेज दिया गया। हालांकि पुलिस मौके से हिरासत में लिए आमीन को जेल नहीं भेजे जाने के सवाल पर खामोश है।

chat bot
आपका साथी