स्वच्छता सर्वेक्षण-19 की रेटिंग पर टिका निगम का अनुदान, आप भी दें ध्यान

केंद्र और राज्य सरकार हर साल करोड़ों रुपये का देती है अनुदान, सर्वेक्षण-2018 में आगरा देश में 102वें स्थान पर रहा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 07:00 AM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण-19 की रेटिंग पर टिका निगम का अनुदान, आप भी दें ध्यान
स्वच्छता सर्वेक्षण-19 की रेटिंग पर टिका निगम का अनुदान, आप भी दें ध्यान

आगरा,जागरण संवाददाता। इस साल होने जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 की रेटिंग पर नगर निगम का अनुदान टिका हुआ है। स्टार रेटिंग अच्छी न आने पर निगम प्रशासन को केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाला अनुदान कम हो सकता है। इसका असर विकास कार्यो पर पड़ने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

आगरा में स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 शुरू हो चुका है। अगले सप्ताह नगर निगम में सर्वे के लिए टीम आ रही है। पहली टीम सिटीजन फीडबैक लेगी और दूसरी टीम सफाई सहित अन्य बिंदुओं की पड़ताल करेगी। निगम द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किए गए डाटा की क्रॉस चेकिंग की जाएगी। सूत्रों के अनुसार जून में सर्वेक्षण का रिजल्ट घोषित होगा। आगामी वित्तीय साल में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इसी आधार पर अनुदान मिलेगा। इस वित्तीय साल में निगम को अलग-अलग मदों में तीस करोड़ से अधिक रुपये मिले हैं। नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने बताया कि सर्वेक्षण-19 में देश में आगरा टॉप टेन शहरों में शामिल हो, यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण एक नजर में

- सर्वेक्षण-18 में आगरा देश में 102वें स्थान पर रहा

- सर्वेक्षण-17 में आगरा देश में 263वें स्थान पर रहा।

- सर्वेक्षण-16 में आगरा देश में 45वें स्थान पर रहा।

अवस्थापना निधि में नहीं मिला पैसा

इस वित्तीय साल में नगर निगम को अवस्थापना निधि में पैसा नहीं मिला है। इसका असर विकास कार्यो पर भी पड़ रहा है। नगर निगम को इस साल 38 करोड़ रुपये मिलने हैं। प्रदेश सरकार ने कोई बजट रिलीज नहीं किया है।

शहर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वच्छता से ही सबका भला हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी