Murder in Family Dispute: पत्नी ने चिमटा मारा तो पति ने गला घोंट दिया, पढ़ें आगरा में कहां की है वारदात

Murder in Family Dispute बल्केश्वर की घटना पति-पत्नी में हो गया था विवाद। पति को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:58 PM (IST)
Murder in Family Dispute: पत्नी ने चिमटा मारा तो पति ने गला घोंट दिया, पढ़ें आगरा में कहां की है वारदात
Murder in Family Dispute: पत्नी ने चिमटा मारा तो पति ने गला घोंट दिया, पढ़ें आगरा में कहां की है वारदात

आगरा, जागरण संवाददाता। दंपती के बीच हुआ विवाद और गुस्से ने पत्नी की जान ले ली। झगड़ा होने पर पत्नी ने पति के सिर में चिमटा मार दिया। इससे गुस्साए पति ने पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी । पति का गुस्सा ठंडा हुआ तो उसके होश उड़ गए ।

बल्केश्वर लाल मस्जिद निवासी सुजाता 30 वर्ष पत्नी अवधेश की शादी छह साल पहले हुई थी। सुजाता का मायका गांव कौलक्खा ताजगंज में हैं। पति अवधेश वाटर वक्र्स चौराहे के पास फलों की ठेल लगाता है। दंपती के ढाई साल का बेटा भी है। पुलिस के मुताबिक घटना सात अगस्त आधी रात की है। सुजाता और अवधेश के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। सुजाता ने पास में रखा चिमटा पति के सिर पर मार दिया। इससे गुस्से में आए अवधेश ने सुजाता को जमीन पर पटकने के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी।

अवधेश गुस्से में वह भूल गया कि सुजाता की सांसें थम गयी हैं। वह पूरी रात बदहवास हालत में पत्नी के शव के साथ घर पर ही रहा। शनिवार की सुबह पुलिस को आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दी। पुलिस से अवधेश ने झगड़े और गला दबाकर मारने की बात कबूल कर ली। एएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि आरोपित पति को जेल भेज दिया है।

मासूम को चुकानी पड़ेगी माता-पिता के गुस्से की कीमत

माता-पिता के झगड़े की कीमत अब उनके ढाई साल के मासूम बेटे को चुकानी होगी। मां की मौत और पिता के जेल जाने के बाद मासूम को ननिहाल वाले अपने साथ ले गए हैं। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया सुजाता की शादी 13 अगस्त 2015 को हुई थी। पांच दिन बाद ही उनकी शादी की वर्षगांठ थी। 

chat bot
आपका साथी