टेंट व्यवसायी की पत्‍‌नी समेत ससुरालीजनों पर हत्या का मुकदमा

पुलिस बोली तहरीर के आधार पर लिखी गई है रिपोर्ट तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई 21 जुलाई को घर से कुछ दूर पेड़ पर लटका मिला था टेंट व्यवसायी का शव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:25 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:25 AM (IST)
टेंट व्यवसायी की पत्‍‌नी समेत ससुरालीजनों पर हत्या का मुकदमा
टेंट व्यवसायी की पत्‍‌नी समेत ससुरालीजनों पर हत्या का मुकदमा

जागरण टीम, आगरा। टेंट व्यवसायी के घर से कुछ दूर पेड़ पर फंदे से लटककर जान देने के मामले में पत्‍‌नी समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

फतेहपुर सीकरी के मंडी मिर्जा खां निवासी टेंट व्यवसायी खड़क सिंह उर्फ खंडू ने 21 जुलाई की रात को घर से कुछ दूर पेड़ पर फंदे से लटककर जान दे दी थी। पास ही उसका टेंपो भी खड़ा था। स्वजन ने पत्‍‌नी समेत ससुरालीजनों पर आरोप लगाए थे। बताया था कि मरने से पूर्व खड़क सिंह ने भाई-बहन को फोन कर ससुरालीजनों के उत्पीड़न की कहानी बयां की थी। इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि मृतक की भाभी फूलवती की तहरीर पर खड़क सिंह की पत्‍‌नी लक्ष्मी देवी, ससुर, हरी सिंह, साले अर्जुन और रंजीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मुकदमा तहरीर के आधार पर लिखा गया है। जांच में जो भी बिंदु सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बकरी चराने गए किशोर की करंट से मौत

जागरण टीम, आगरा। बकरी चराने गए किशोर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। फतेहाबाद के मुहल्ला कानूनगो निवासी शिवा (12) पुत्र अशोक कुमार रविवार सुबह घर से बकरी चराने बाइपास, मोहनपुर रोड पर गया था। तेज धूप के चलते वह आराम करने के लिए एक अधूरे बने मकान की छत पर चढ़ा। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे शिवा की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर स्वजन में कोहराम मच गया। वे मौके की ओर दौड़ लिए। इधर, सूचना पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी