फतेहपुर सीकरी थाने पहुंचे नोडल अधिकारी से हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार

फतेहपुर सीकरी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे अनिल कुमार से मिले अर्चित के स्वजन 13 मार्च को रेलवे ट्रैक पर रस्सी से बंधा मिला था शव ट्रेन की चपेट में आकर कट गए थे दोनों हाथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 06:20 AM (IST)
फतेहपुर सीकरी थाने पहुंचे नोडल अधिकारी से हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार
फतेहपुर सीकरी थाने पहुंचे नोडल अधिकारी से हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार

जागरण टीम, आगरा। अर्चित हत्याकांड की जांच में जुटीं पुलिस की छह टीमें उलझकर रह गई हैं। अब तक कोई ठोस सुबूत सामने नहीं आया है। मंगलवार को घटना के चौथे दिन थाना फतेहपुर सीकरी का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी अनिल कुमार से अर्चित के स्वजन मिले। उन्होंने हाथ जोड़कर बेटे के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। नोडल अधिकारी ने एसएसपी से केस की जानकारी ली। उन्होंने जांच में तेजी लाने और जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

मंगोली कलां निवासी 18 वर्षीय अर्चित पचौरी पुत्र हरी बाबू पचौरी सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। 13 मार्च की शाम छह बजे वह दौड़ लगाने अकेला ही निकला था। इसके बाद उसका शव नगला जग्गी के पास रेलवे ट्रैक से बंधा मिलता था। ट्रेन की चपेट में आकर उसके दोनों हाथ कट गए थे। इस घटना को अंजाम देने में पुलिस को कम से कम चार से पांच लोगों का हाथ नजर आ रहा है। सीओ अछनेरा महेश कुमार का कहना है कि छह टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कटर मशीन से अधेड़ का हाथ लहुलुहान

जागरण टीम, आगरा। पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के गंजनपुरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (55) मंगलवार को सरसों की मढ़ाई कर रहे थे। तभी अचानक उसका हाथ कटर मशीन में आने से लहुलुहान हो गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। जैतपुर नंदगांव मार्ग पर सिद्धांतराज कालेज के पास सोमवार रात चैकिग अभियान के दौरान पुलिस ने दो युवक के पास से 25 देसी क्वार्टर बरामद हुए किए। पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपित ध्रुव चंद व नरेश बाबू गढ़ी रमपुरा निवासी हैं।

नोट फतेहपुर सीकरी थाने में नोडल अधिकारी से हत्यारों को पकड़ने की गुहार लगाते फोटो नंबर 23 है

chat bot
आपका साथी