प्रेमिका ने पकड़े पैर, साथी ने दबाया मुंह, प्रेमी ने उड़ा दी गर्दन

अछनेरा के मंगूरा में आटा चक्की संचालक की हत्या का राजफाश महिला व साथी गिरफ्तार प्रेमी की तलाश में दबिश दे रही पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:10 AM (IST)
प्रेमिका ने पकड़े पैर, साथी ने दबाया मुंह, प्रेमी ने उड़ा दी गर्दन
प्रेमिका ने पकड़े पैर, साथी ने दबाया मुंह, प्रेमी ने उड़ा दी गर्दन

जागरण टीम, आगरा। मंगूरा गांव में आटा चक्की संचालक की हत्या का राजफाश 24 घंटे के भीतर ही हो गया। गांव के ही प्रेमी-प्रेमिका ने अपने साथी की मदद से हत्या की थी। प्रेमिका ने आटा चक्की संचालक के पैर पकड़े, साथी ने मुंह बंद किया और प्रेमी ने गर्दन उड़ा दी। पुलिस ने प्रेमिका और साथी को गिरफ्तार किया है। फरार प्रेमी की तलाश की जा रही है।

अछनेरा के मंगूरा निवासी 55 वर्षीय आटा चक्की संचालक ओमवीर की बीते गुरुवार की रात को हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार सुबह उनका शव घर से महज 100 मीटर दूर सरसों के खेत में पड़ा मिला था। शनिवार रात को ही पुलिस ने इस केस का पर्दाफाश कर दिया। सीओ महेश कुमार ने बताया कि गांव की ही पारो उर्फ प्रेमलेश और सलमान को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हत्याकांड में पारो का प्रेमी आमीन भी शामिल था। गुरुवार रात पारो ने फोन कर ओमवीर को बहाने से बुलाया था। वह उन्हें सुनसान स्थान पर ले गई। जहां आमीन और सलमान पहले से तैयार बैठे थे। पुलिस ने धारदार हथियार (बांक) को बरामद कर लिया है। अवैध संबंधों के खुल जाने के डर में की हत्या

पुलिस पूछताछ में पारो ने बताया कि उसके गांव के ही आमीन के साथ अवैध संबंध थे। ओमवीर को इसकी जानकारी हो गई थी। दोनों को डर था कि कहीं ओमवीर यह खबर गांव में न उड़ा दे। इसी डर के कारण पारो ने हत्या की साजिश रची। गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका

एसआइ किरावली योगेश कुमार, अनुज बालियान, सोवरन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सोनू शर्मा, रज्जन बाबू, उदयवीर सिह, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, रजत कटियार, मोहित शुक्ला, आराधना, कंचन। विवाहिता की मौत, मायका पक्ष ने किया हंगामा

जागरण टीम, आगरा। विवाहिता की मौत पर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। ताजगंज के देवरी गढ़ी निवासी सुखदा का विवाह तीन वर्ष पूर्व फतेहपुर सीकरी के गांव खेड़ा बाकंदा निवासी राहुल से हुआ था। एक सप्ताह पूर्व तबीयत बिगड़ने पर ससुरालीजनों ने सुखदा को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत बिगड़ने पर वे उसे जयपुर ले जा रहे थे। रास्ते में सुखदा की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने हंगामा किया। सूचना पर इंस्पेक्टर जय श्याम शुक्ला पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया महिला की मौत का कारण बीमारी बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

chat bot
आपका साथी