खत्म हुआ छप्पर गिरने का डर, बनेंगे इनके भी पक्के घर

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले के 2

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:21 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:21 AM (IST)
खत्म हुआ छप्पर गिरने का डर, बनेंगे इनके भी पक्के घर
खत्म हुआ छप्पर गिरने का डर, बनेंगे इनके भी पक्के घर

राजीव शर्मा, जागरण संवाददता। कच्चे मकान और झोपड़ी में रहने वाले ग्रामीण क्षेत्र के 2866 परिवार भी अब अपना पक्का आशियाना बना सकेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पहली किस्त इनके खाते में ट्रांसफर कर दी है। इससे वह अपने कच्चे घर या झोपड़ी के स्थान पर पक्के घर का निर्माण कार्य शुरू कर सकेंगे। जिले के शेष 445 लाभार्थियों के खाते में भी पहली किस्त की धनराशि जल्द डाल दी जाएगी।

वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से ही डिजिटल माध्यम से उत्तर प्रदेश के 6.10 लाख लाभार्थियों के खाते में 2690.77 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की। इसमें आगरा जिले के 2866 लाभार्थी भी शामिल हैं। कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी में मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के उपायुक्त अमरेंद्र प्रताप सिंह वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े। उपायुक्त, मनरेगा ने बताया कि सर्वे के बाद जिले में 3311 ऐसे पात्र लोग चिह्नित किए गए, जोकि कच्चे घर या झोपड़ी में रहते हैं। ये लोग परिवार के साथ इस दहशत में रहते हैं कि आंधी, तूफान, बारिश में कहीं कच्ची छत या छप्पर गिर न जाए। ऐसे सभी परिवार अब पक्के घर का निर्माण कर सकेंगे। योजना के तहत प्रत्येक पात्र के खाते में पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इसके बाद लाभार्थियों के खाते में 70 हजार रुपये की दूसरी और 10 हजार रुपये की तीसरी किस्त ट्रांसफर की जाएगी। इस तरह से प्रत्येक लाभार्थी को पक्का घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये मिलेंगे। ताजनगरी से हुई थी योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 20 नवंबर 2016 को ताजनगरी से ही हुई थी। कोठी मीना बाजार मैदान पर आयोजित रैली से पहले पीएम ने इस योजना का शुभारंभ किया था। ब्लाक पात्रों की संख्या इतनों के खाते में भेजी गई पहली किस्त

अछनेरा 153 106

अकोला 158 144

बाह 464 399

बरौली अहीर 152 114

बिचपुरी 55 41

एत्मादपुर 64 47

फतेहाबाद 417 371

फतेहपुर सीकरी 312 281

जगनेर 214 200

जैतपुर कलां 382 366

खंदौली 80 54

खेरागढ़ 212 180

पिनाहट 193 172

सैंया 125 92

शमशाबाद 330 299 कच्चे मकान में रहते सालों गुजर गए। बारिश के दिनों में डर लगा रहता था कि जर्जर छत कहीं गिर न जाए। अब पक्का घर बनाने का हमारा सपना पूरा होने जा रहा है। आर्थिक तंगी के चलते अब तक हमारा घर कच्चा ही है। प्रधानमंत्री का बहुत आभार।

अंजना, निवासी ओरंगपुर गांव हमारा छोटा सा कच्चा घर भी जर्जर हो गया था। कभी कच्ची दीवार गिर जाती तो कभी छत से पानी टपकने लगता। मजदूरी से जो आमदनी होती है, उससे इतनी बचत नहीं हो पाती कि घर को पक्का कर लें, लेकिन सरकार की मदद से अब अपना घर भी पक्का होगा।

दीपू, खेरागढ़ क्षेत्र निवासी इन्फो...

4247 लोगों ने कराया था जिले में पंजीकरण

3311 पात्र चिह्नित किए गए जिले में

2956 पात्रों के खातों का हो चुका है सत्यापन

2866 लाभार्थियों के खातों में आई पहली किस्त

11,46,40,000 कुल धनराशि ट्रांसफर की गई

chat bot
आपका साथी