रालोद कार्यकर्ताओं ने हवन कर दी पार्टी के मुखिया श्रद्धांजलि

अकोला में दो मिनट का मौन रखा हवन यज्ञ भी किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:25 AM (IST)
रालोद कार्यकर्ताओं ने हवन कर दी पार्टी के मुखिया श्रद्धांजलि
रालोद कार्यकर्ताओं ने हवन कर दी पार्टी के मुखिया श्रद्धांजलि

जागरण टीम, आगरा। रालोद के मुखिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन पर मंगलवार को अकोला के गांव नगे में रालोद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनकी आत्मा की शाति के लिए हवन यज्ञ भी किया गया। यहां रालोद के जिला उपाध्यक्ष भूदेव चाहर, किसान नेता सुरेंद्र चाहर, रिकू लवानिया, विजयपाल हवलदार, मान सिंह, मांगे चौधरी, लाला प्रधान मौजूद रहे। हादसों में प्रौढ़ की मौत, तीन घायल

जागरण टीम, आगरा। अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में प्रौढ़ की मौत हो गई और किशोर समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

सैंया: झंडीपुर, इरादतनगर निवासी 55 वर्षीय राजवीर मंगलवार शाम को बाइक से सैंया आए थे। लौटते समय सिकंदरपुर चौराहा पार कर रहे थे। उसी दौरान आगरा की ओर से तेज गति से आई कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक कार को लेकर भाग निकला।

पिनाहट: फीरोजाबाद के नगला उई, सिसवाली की ठारि निवासी धर्मेद्र मंगलवार शाम को पिढ़ौरा के कौंध से अपनी बहन सुनीता, भतीजे 10 वर्षीय शैलू को कार से लेकर गांव लौट रहे थे। दलईपुरा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई। हादसे में कार सवार सुनीता, शैलू और टेंपो चालक धर्मवीर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सुनीता की हालत गंभीर बनी हुई है। फतेहपुर सीकरी में करंट से व्यवसायी की मौत

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बे के मुहल्ला संतोष नगर में खाद्यान्न का व्यवसाय करने वाले 42 वर्षीय शेखर सिघल उर्फ राकी की करंट से मौत हो गई। हादसा मंगलवार शाम को हुआ। राकी अपनी दुकान पर टिनशेड के सपोर्ट में लगे लोहे के पोल पर हाथ रखकर खड़े थे। इसी दौरान उन्हें करंट का झटका लगा और वे गिर गए। अन्य व्यापारी व स्वजन सीएचसी लेकर भागे लेकिन वहां उपचार नहीं मिल सका। इसके बाद स्वजन उन्हें भरतपुर ले गए। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत पर स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। सैंया में अवैध खनन कर जा रहे 10 ट्रक सीज

जागरण टीम, आगरा। ओवरलोडिंग और अवैध खनन कर जा रहे 10 ट्रकों को मंगलवार तड़के सैंया पुलिस ने पकड़ लिया। सभी को सीज कर इसकी रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गई है। हाईवे के टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान धौलपुर की ओर से गिट्टी और डस्ट लेकर आ रहे ट्रकों की जांच की गई। चालक प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने 10 ट्रकों को पकड़ लिया। वहीं अन्य चालक ट्रक लेकर भाग निकले। इंस्पेक्टर हंसराज भदौरिया ने बताया कि सभी ट्रकों को सीज कर दिया गया है। अवैध खनन और ओवरलोडिंग में कार्रवाई की जा रही है। निबोहरा में बालू ले जा रही ट्रैक्टर-ट्राली सीज

जागरण टीम, आगरा। निबोहरा पुलिस ने बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया है। पुलिस के मुताबिक उक्त ट्रैक्टर-ट्राली लालपुरा मोड़ पर पकड़ी गई। चालक प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। क्षत्रिय महासभा करेगी संगठन का विस्तार

जागरण टीम, आगरा। महाराणा प्रताप की जयंती पर हुए कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने संगठन के विस्तार का निर्णय लिया है। बाह में संगठन के पदाधिकारी निरपेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बाह तहसील क्षेत्र में क्षत्रिय महासभा का विस्तार किया जाएगा। सरकारी हैंडपंप पर सबमर्सिबल लगाकर कब्जा, शिकायत

जागरण टीम, आगरा। सरकारी हैंडपंप पर सबमर्सिबल लगाकर बाउंड्रीवाल खड़ी कर कब्जा कर लिया गया है। पिनाहट के मैदीपुरा निवासी सोनू तोमर ने सीएम पोर्टल और जिलाधिकारी को भेजी शिकायत में लिखा है कि पड़ोस के लोगों ने सरकारी हैंडपंप पर कब्जा कर लिया है। निजी सबमर्सिबल लगाकर बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी गई है। इससे गली के लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। बीडीअेा सुमंत यादव ने कहा कि शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आंधी और बारिश में गिरी दीवार

जागरण टीम, आगरा। मंसुखपुरा के गांव ताल का पुरा में सोमवार रात आई आंधी और बारिश में किसान हरी सिंह के घर की दीवार गिर गई। इससे टिनशेड टूट गई और घरेलू सामान दब गया। किसान का कहना है कि उसका करीब 20 हजार रुपये का घरेलू सामान खराब हो गया। किसान ने मुआवजे की मांग की है।

chat bot
आपका साथी