नगर निगम की जमीन पर रार, नहीं लग पा रही शहीद गोविद सिंह की प्रतिमा

मंगलवार को स्वजन सहित अन्य ने नगर निगम कार्यालय के गेट के सामने दिया धरना सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:59 PM (IST)
नगर निगम की जमीन पर रार, नहीं लग पा रही शहीद गोविद सिंह की प्रतिमा
नगर निगम की जमीन पर रार, नहीं लग पा रही शहीद गोविद सिंह की प्रतिमा

आगरा, जागरण संवाददाता। तिकोनिया पार्क राजपुर चुंगी, शमसाबाद रोड में नगर निगम की जमीन को लेकर रार मच गई है। एक क्षेत्रीय व्यक्ति ने 60 मीटर जमीन खुद की बताई है जबकि निगम के दस्तावेज में जमीन सरकारी है। मंगलवार को शहीद जवान गोविद सिंह के स्वजन सहित अन्य ने नगर निगम कार्यालय के गेट के सामने धरना दिया और सांकेतिक भूख हड़ताल पर भी बैठे। वहीं, जमीन का किस तरीके से बैनामा हो गया, इसकी जांच कराई जा रही है।

तिकोनिया पार्क में 120 वर्ग मीटर जमीन है। वर्ष 2000 में 60 वर्ग मीटर जमीन की नीलामी हुई थी। बाकी 60 वर्ग मीटर जमीन रिक्त है। वर्ष 2015 में पुंछ सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए गोविद सिंह शहीद हो गए थे। राजपुरचुंगी निवासी शहीद गोविद सिंह की पार्क में प्रतिमा लगनी है। निगम प्रशासन ने चबूतरा का निर्माण करा दिया है। एक क्षेत्रीय व्यक्ति द्वारा प्रतिमा नहीं लगने दी जा रही है। मंगलवार दोपहर शहीद के स्वजन सहित अन्य लोगों ने नगर निगम कार्यालय के गेट के सामने धरना दिया। धरने पर बैठे कर्नल सत्यदेव शर्मा ने बताया कि छह साल के बाद भी शहीद की प्रतिमा नहीं लगाई गई है। मयंक पाठक ने बिना ठोस आश्वासन के धरना खत्म न करने की बात कही है। इस पर सहायक नगरायुक्त अनुपम शुक्ला टीम के साथ तिकोनिया पार्क पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम²ष्टया बैनामा फर्जी लग रहा है। नगर निगम की जमीन की बिक्री किसने की, इसकी जांच की जा रही है। पांच दिनों के भीतर प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया गया है। धरने में बंटी प्रजापति, माधव गौतम, अमित शर्मा, पंकज वर्मा, आकाश सिंह, संजय सिंह, मोनू कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी