खाद्यान्न कारोबारियों के खिले चेहरे, मंडी से निकाला अपना माल

मंडी समिति परिसर में बंद गोदाम से माल निकालने की मिली अनुमति सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक निकाले गए 100 से ज्यादा वाहन

By Edited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 10:00 AM (IST)
खाद्यान्न कारोबारियों के खिले चेहरे, मंडी से निकाला अपना माल
खाद्यान्न कारोबारियों के खिले चेहरे, मंडी से निकाला अपना माल
आगरा,जागरण संवाददाता। 18 अप्रैल को हुए मतदान के बाद से बंद पड़ा मंडी समिति परिसर का सीमित हिस्सा मंगलवार को व्यापारियों के लिए खोल दिया गया। इससे गल्ला कारोबारियों के मुरझाए चेहरों पर रौनक लौट आई। आनन-फानन सभी ने दर्जनों लोडिंग ऑटो और टाटा मैजिक लगाकर गोदामों से सामान दूसरी जगहों पर शिफ्ट कराया। बाजार में भी रौनक दिखाई दी। एक दिन पहले मिले संकेत के बाद मंडी समिति के गल्ला कारोबारी सुबह से ही गेट पर मुस्तैद थे। सभी ने लोडिंग वाहन और मजदूरों की व्यवस्था कर रखी थी। हालांकि अनुमति मिलने और उसे अमल में आने में एक घंटे का अतिरिक्त समय लगा, जिसके कारण मंडी समिति का गेट व्यापारियों के लिए सुबह करीब 11 बजे खोला जा सका। उसके बाद व्यापारियों को तसल्ली से शाम पांच बजे तक बिना रोक-टोक सामान निकालने की अनुमति दी गई। अब बुधवार और गुरुवार तक वह इसी तरह गोदाम से अपना माल निकाल सकते हैं, हालांकि इस दौरान उन्हें मंडी समिति परिसर में ट्रक या मेटाडोर लाने या माल मंगाकर उतरवाने की अनुमति नहीं मिलेगी। डिलीवरी के साथ शिफ्ट कराया माल आगरा व्यापार समिति अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मंडी के कारोबारियों के पास पिछले छह-सात दिन का ऑर्डर था, लेकिन गेट न खुलने के कारण वह माल की डिलीवरी नहीं कर पा रहे थे। दुकान पर भी माल कम था, लिहाजा ऑडर्र अटके थे। जैसे ही उन्हें मौका मिला, सभी ने पहले तो लंबित ऑर्डर पर माल भिजवाया। इसके साथ ही मंडी समिति परिसर से बाहर दूसरे ठिकानों पर अस्थाई गोदाम बनाकर वहां माल की ढुलाई कराई। 100 ऑटो में निकला हजार कुंतल माल गल्ला कारोबारियों को मंडी समिति का गेट खुलने का कितना इंतजार था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गेट खुलने के बाद मंडी परिसर में गोदामों के बाहर चारों तरफ मजदूर और लोडिंग ऑटो ही दिखाई दिए। दिनभर में करीब 100 लोडिंग ऑटो से एक हजार कुंतल माल बाहर शिफ्ट किया गया। आठ गोदाम होंगे खाली जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी समिति अधिकारियों को उत्तर विधानसभा सीट पर उप चुनाव की तैयारियों के लिए आठ और गोदाम खाली कराने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते अधिकारी दिनभर उन्हें ही खाली कराने की कवायद में जुटे रहे। हालांकि अभी सिर्फ कुछ गोदाम ही खाली हो सके। बाजार में दिखी रौनक मंडी समिति से माल की निकासी हुई, तो मोती गंज और गल्ला मंडी में भी रौनक नजर आई। व्यापारियों ने पुराने ऑर्डर निपटाने के साथ अपने स्टॉक मेंटेन किए। मोती गंज के व्यापारी सचिन गोयल ने बताया कि अब व्यापारी थोड़ा राहत में है। तीन दिन का समय मिलने से माल का संकट खत्म हो जाएगा और लोगों को भी राहत मिलेगी। जताया जागरण का आभार शहर के गल्ला कारोबारी मंडी से सामान न निकल पाने के कारण परेशान थे। उनकी समस्या को समझकर दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इसका असर हुआ, उन्हें माल निकालने की अनुमति मिली, तो सभी मंगलवार को दैनिक जागरण का आभार जताते नजर आए।
chat bot
आपका साथी