फ्रेशर पार्टी में मैनेजमेंट छात्रों की दिखी प्रतिभा

सेठ पदमचंद जैन प्रबंध संस्थान में हुआ नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत मिस्टर फ्रेशर बने मुकेश चौरसिया व मिस फ्रेशर बनी शालू गौतम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 09:24 PM (IST)
फ्रेशर पार्टी में मैनेजमेंट छात्रों की दिखी प्रतिभा
फ्रेशर पार्टी में मैनेजमेंट छात्रों की दिखी प्रतिभा

आगरा, जागरण संवाददाता।

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सेठ पदमचंद जैन प्रबंध संस्थान के एमबीए पाठ्यक्रम में नवप्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन मंगलवार को संस्थान के सभागार में किया गया।

पाठ्यक्रम समन्वयक डा. स्वाती माथुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एमबीए सीनियर छात्रों निशा व प्रियंका ने सेमी-क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया। तान्या व साक्षी ने पंजाबी, आकाश व निशा ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। प्रीति ने एकल क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया। नवप्रवेशित छात्रों में शालू गौतम, अशी गहलोत व साक्षी राजपाल ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुकेश चौरसिया को मिस्टर फ्रेशर व शालू गौतम मिस फ्रेशर चुना गया। बेस्ट परिधान का खिताब कुमकुम व शुभ जिदल को दिया गया। अशी व अमनदीप को बेस्ट परफार्मर चुना गया। संचालन आकाश एवं मोनिका ने किया। इस दौरान डा. रुचिरा प्रसाद, डा. सीमा सिंह, डा. श्वेता चौधरी, डा. आलोक सक्सेना, दिनेश पचौरी आदि उपस्थित रहे। आरबीएस में हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम :

आगरा, जागरण संवाददाता।

राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टैक्नीकल कैंपस में मंगलवार को एमबीए व एमसीए पाठ्यक्रमों में नवप्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशकों व शिक्षकों ने मिलकर किया। निदेशक एकेडमिक डा. एएन सिंह ने छात्रों को कालेज के बारे में जानकारी दी। डा. पायल गर्ग निदेशक प्रशासन एवं वित्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देना है। डा. केके शर्मा डीन फैकल्टी आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि संस्थान में छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयास होता है। डा.केके गोयल डीन कंप्यूटर एप्लीकेशन ने कहा कि नकारात्मक सोच के साथ बदलते वैश्विक वातावरण में खुद को बदल कर सफलता पाई जा सकती है। डा. वीके सिंह डीन कारपोरेट रिलेशंस ने पिछले साल संस्थान में आई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी दी। कार्यक्रम में डा. पंकज सक्सेना, डा. गुंजन सिंह, डा. गुंजन सिंह, प्रवीन सेंगर, प्रियंका अग्रवाल, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी