इरादतनगर के युवक से दो लाख रुपये की ठगी

पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर की शिकायत पुलिस कर रही मामले की जांच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:15 AM (IST)
इरादतनगर के युवक से दो लाख रुपये की ठगी
इरादतनगर के युवक से दो लाख रुपये की ठगी

जागरण टीम, आगरा। मोटी कमाई का लालच देकर युवक से दो लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। इरादतनगर के गांव कछपुरा, पुसैंता निवासी नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने एक कंपनी में विभिन्न हिस्सों में रकम जमा कराई थी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया था कि उक्त रकम कम समय में ही बढ़ जाएगी। इसके बाद वह अपनी रकम को कभी भी ले सकते हैं। लालच में आकर नरेंद्र ने आठ हजार रुपये कंपनी के बैंक खाते में जमा करा दिए। इसके बाद उनके बैंक खाते में रकम आनी शुरू हो गई। उनका लालच भी बढ़ता गया। बाद में नरेंद्र ने कंपनी के बैंक खाते में दो लाख रुपये जमा करा दिए। नरेंद्र का कहना है कि अब कंपनी के प्रतिनिधि उनके फोन नहीं उठा रहे। कंपनी का एप और वाट्सएप ग्रुप बंद हो गया है। नरेंद्र के मुताबिक वाट्सएप ग्रुप में करीब 256 लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सड़क हादसे में मैनपुरी के युवक की मौत

जागरण टीम, आगरा। सड़क हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मैनपुरी के किनाहबरपुर निवासी अनिल (22) शनिवार देर रात इरादतनगर रोड स्थित लुहारी गांव के पास से बाइक से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। एसओ आनंद वीर ने बताया कि हादसे में घायल बाइक सवार के कब्जे से 64 हजार रुपये और दो मोबाइल मिले थे। इन्हें स्वजन के सिपुर्द कर दिया गया है। उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल

जागरण टीम, आगरा। आगरा-बाह मार्ग पर अरनोटा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने भर्ती कराया।

दानवीर सिंह और चंद्रभान निवासी गांव जगतूपुरा रविवार को दिल्ली से बाइक से अपने गांव आ रहे थे। तभी करीब सुबह 10 बजे अरनोटा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया और स्वजन को सूचित किया। खंदौली में चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। चोरी की बाइक को बेचने जा रहे दो युवकों को खंदौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसओ अवधेश गौतम के मुताबिक पकड़े गए वाहन चोरों में राशि दनिवासी बास अगरिया, खंदौली और तालीम निवासी बसई कल्याणपुर, अवागढ़, एटा हैं। उन्हें जलेसर मार्ग स्थित अग्रवाल कोल्ड स्टोरेज के पास वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। रोकने पर उन्होंने बाइक दौड़ा दी। घेराबंदी के बाद वे कागजात नहीं दिखा सके। उन्होंने बताया कि वे चोरी की बाइक को बेचने जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी