अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकरा, पति की मौत

पत्‍‌नी की हालत गंभीर बसई अरेला क्षेत्र में शनिवार सुबह हुआ हादसा शुक्रवार को सड़क हादसे में दंपती की मौत के बाद बेटे ने भी दम तोड़ा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:25 AM (IST)
अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकरा, पति की मौत
अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकरा, पति की मौत

जागरण टीम, आगरा। अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में पति की मौत हो गई। वहीं पत्‍‌नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर, शुक्रवार को हादसे में मृत दंपती के बाद शनिवार सुबह घायल बेटे ने भी दम तोड़ दिया।

बाह के जरार निवासी 50 वर्षीय धर्मेद्र शनिवार सुबह 10 बजे अपनी पत्‍‌नी सरस्वती के साथ बाइक से फतेहाबाद की ओर जा रहे थे। आगरा-बाह मार्ग पर बसई अरेला क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में घायल दंपती को पुलिस ने सीएचसी पिनाहट में भतभर्् कराया। जहां से दोनों को आगरा रेफर कर दिया गया। रास्ते में धर्मेद्र की मौत हो गई। एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में सरस्वती की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं फतेहाबाद के सांकुरी गुगनपुरा निवासी आशाराम और उनकी पत्‍‌नी रामवती की शुक्रवार शाम को हादसे के बाद मौत हो गई थी। वे अपने 18 वर्षीय बेटे अमरीश के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। सबोरा नहर पुलिया के पास सामने से आई ईको कार ने उन्हें चपेट में ले लिया था। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत के बाद अमरीश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार सुबह नौ बजे अमरीश ने भी दम तोड़ दिया। इससे स्वजन में कोहराम मच गया है। घायल नंदी का कराया उपचार, आश्रय स्थल में पहुंचाया

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बे के मुहल्ला संतोष नगर में गोवंश के हमले में घायल नंदी का उपचार कराया गया। उसका पिछले हिस्सा लहूलुहान हो गया था। श्वान उसे नोच रहे थे। जानकारी पर पहुंचे हिदूवारी संगठन के कार्यकर्ता हरिओम मंगल, अनुज मित्तल, जगमोहन चाहर, अनिल राणा, आकाश गोयल, नितिन गर्ग ने पशु चिकित्सक से उसका इलाज कराया। घायल नंदी को भरतपुर स्थित अपना घर आश्रय स्थल में पहुंचाया है। मलपुरा क्षेत्र में जलभराव से मिली मुक्ति

जागरण टीम, आगरा। नगला बुद्धा से मलपुरा के बीच मुख्य मार्ग पर जलभराव से होने वाली परेशानी दूर हो गई है। अकोला ब्लाक की धनौली ग्राम पंचायत की प्रधान उमा कुमारी के प्रयासों से मलपुरा क्षेत्र में पंप सेट के माध्यम से जमा पानी को मलपुरा नहर से लिंक कर निकाला जा रहा है। ग्राम प्रधान के पति लोकेश कुमार ने बताया कि जगनेर रोड पर मलपुरा क्षेत्र में जलभराव की समस्या काफी समय से थी। नाला निर्माण भी अधूरा छोड़ देने से समस्या से निजात नहीं मिली। प्रधान ने निजी खर्चे पर पंप सेट लगाकर पानी की निकासी का प्रबंध किया है। प्रधान के मुताबिक जलभराव में कमी आई है। समस्या के पूर्ण रूप से निदान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी