सड़क हादसों में एक की मौत और पांच घायल

फतेहाबाद तहसील क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाएं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:10 AM (IST)
सड़क हादसों में एक की मौत और पांच घायल
सड़क हादसों में एक की मौत और पांच घायल

जागरण टीम, आगरा। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में युवक की मौत और पांच लोग घायल हो गए। रनपुरा फतेहाबाद निवासी प्रेमकांत (50) पुत्र मटरे लाल शुक्रवार दोपहर अपनी पत्‍‌नी हेमलता और परिचित मनीषा पत्‍‌नी लक्ष्मीनारायण के साथ बाइक से घर जा रहे थे। उनके पीछे ही दूसरी बाइक पर जाहिद खान निवासी मक्खनपुर, फीरोजाबाद जा रहे थे। आगरा-फीरोजाबाद मार्ग पर डौकी क्षेत्र में कौलारा कलां झील पर पीछे से आए कार ने अनियंत्रित होकर दोनों बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक कार को छोड़कर भाग निकला। इधर, दोनों बाइकों पर सवार प्रेमकांत, हेमलता, मनीषा और जाहिद खान घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्रेमकांत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य तीनों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दूसरा हादसा डौकी क्षेत्र के ग्राम कौलारा कलां में हुआ। आगरा की ओर से जा रही कार ने बाइक सवार युवक और महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला व युवक घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। होश में आने के बाद ही उनका नाम व पता मिल सकेगा। वहीं हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। आमने-सामने की टक्कर में दो घायल

जागरण टीम, आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। शुक्रवार दोपहर अकोला निवासी अजय बाइक से अपने ननिहाल हुसैन पुरा जा रहे थे। स्याहीपुरा नहर की पुलिया के पास मोड़ पर सामने से आ रहे बाबी निवासी बराह, बासौनी की बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनो युवक गंभीर रूप ये घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया। ट्रेन की चपेट में आकर युवक के चिथड़े उड़े

जागरण टीम, आगरा। आगरा-ग्वालियर रेलवे ट्रैक स्थित सैंया क्रासिंग पर शुक्रवार शाम छह बजे ट्रेन की चपेट में आने से युवक के चिथड़े उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को बमुश्किल बरामद किया। पुलिस के मुताबिक मरने वाले की उम्र का पता नहीं चल पा रहा। मृतक चेक की शर्ट व धारीदार बेल्ट पहने हुए है। पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी न होने के कारण यह भी पता नहीं चल सका है कि उसने खुद ट्रेन के आगे छलांग लगाई या वह उसकी चपेट में आया। फिलहाल जांच कर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी