खेत में बाजरा काटते आदमी की सांड़ नेे ले ली हमला कर जान Agra News

कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र की घटना। बेसहारा पशुओं के आतंक से लोग हैं परेशान।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 01:27 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:08 PM (IST)
खेत में बाजरा काटते आदमी की सांड़ नेे ले ली हमला कर जान Agra News
खेत में बाजरा काटते आदमी की सांड़ नेे ले ली हमला कर जान Agra News

आगरा, जेएनएन। प्रदेश में सरकार ने बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय स्‍थल बनवा दिए। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते आश्रय स्‍थल में कम और खेतों व सड़कों पर बेसहारा पशुआेें की संख्‍या ज्‍यादा नजर आती है। ऐसे ही एक उग्र सांड़ ने हमला कर किसान की जान ले ली। सांड़ ने किसान को खेत में पटक पटक कर अधमरा कर दिया था। उपचार के बाद भी किसान की जान नहीं बच सकी। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

घटना कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव की है। यहां के निवासी सुरेंद्र सिंह (50 वर्ष) बुधवार सुबह खेत में बाजरा काटने गए थे। इस दौरान गांव में घूमने वाले एक उग्र सांड़़ ने हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुन कर अन्य ग्रामीण भी खेत पर पहुंचे। उन्होंने सांड़ को भगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सांड़ ने सुरेंद्र काेे बुरी तरह घायल कर दिया था। ग्रामीण सुरेंद्र को अस्‍पताल ले गए थे। नाजुक हालत देखते हुए अस्‍पताल ने भर्ती करने से मना दिया। इस पर परिजन सुरेंद्र को घर ले आए। जहां बुधवार रात सुरेंद्र की मृत्‍यु हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस सांड के संबंध में शिकायतें की हैं, लेकिन प्रशासन ने इस पर संज्ञान नहीं लिया है। 

chat bot
आपका साथी