बेटे की गोद भराई में जा रहे पिता की हादसे में मौत

बाह-आगरा मार्ग पर सामने से आ रहे स्विफ्ट से टकराई इनोवा चार घायल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 06:35 AM (IST)
बेटे की गोद भराई में जा रहे पिता की हादसे में मौत
बेटे की गोद भराई में जा रहे पिता की हादसे में मौत

जागरण टीम, आगरा। बेटे के गोद भराई के लिए जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। एक अन्य हादसे में भी युवक की मौत हुई है।

भगवान टाकीज निवासी 55 वर्षीय जितेंद्र कुमार सोमवार को अपने बेटे राहुल की गोद भराई के लिए इनोवा से स्वजन समेत जैतपुर जा रहे थे। गाड़ी में उनका बेटा राहुल, विमला, अतुल बैठे थे। कार रविंद्र निवासी जंगजीत नगर, शमसाबाद चला रहे थे7 बसई अरेला क्षेत्र में आगरा मार्ग पर सामने से आई स्विफ्ट कार से उनकी गाड़ी टकरा गई। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य लोग घायल हो गए। दूसरा हादसा पिनाहट के बीच का पुरा क्षेत्र में हुआ। मंसुखपुरा के औंध निवासी 60 वर्षीय रामदास सोमवार सुबह गांव से टेंपो में सवार होकर पिनाहट जा रहे थे। टेंपो में 10 से अधिक सवारियां पहले से बैठी थीं। बीच का पुरा पर पहुंचते ही टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में रामदास की मौत हो गई। अन्य सवारियां घायल हो गई। जिला पंचायत सदस्य पर हमला, शिकायत

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के वार्ड संख्या 46 से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना लंबरदार के साथ रविवार रात एक शादी समारोह में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। बासौनी के गढि़या गांव निवासी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार रात वे एक शादी समारोह में कस्बा स्थित तिलक सिंह वर्मा गार्डन में गए थे। वहां पहले से मौजूद उमरैठा निवासी एक युवक ने अपने साथियों संग उन पर हमला बोल दिया। लाइसेंसी रिवाल्वर सीने पर रखकर धमकाया भी गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक गिरफ्तार, तमंचा और बंदूक बरामद

जागरण टीम, आगरा। चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा और बंदूक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित शैलेंद्र उर्फ शीलू निवासी पारौली सिकरवार, फतेहाबाद है। उसे रविवार रात चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। उसके कब्जे से 12 बोर की अवैध बंदूक और 315 बोर का तमंचा मिला। दहेज हत्या में नामजद पति और सास गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। दहेज हत्या के केस में नामजद पति और सास को फतेहपुर सीकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शाहगंज निवासी दीपा पत्‍‌नी प्यारेलाल ने थाने में दर्ज कराई एफआइआर में लिखा है कि उनकी बेटी मोना का विवाह बमनपुरा निवासी सूरज के साथ हुआ था। आरोप है कि ससुरालीजन मोना से एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर 16 जुलाई को उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक आरोपित पति सूरज और सास मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी