Fatehpur Sikri: अकबर की राजधानी की शान बनेंगे महाराजा सूरजमल, लगेगी 12 फुट ऊंची प्रतिमा

Fatehpur Sikri तेरह मोरी बांध के पास उद्यान विभाग की जमीन पर बनेेगा स्मारक। राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना में उप्र पर्यटन निदेशालय ने तैयार कराया प्रस्ताव। महाराजा सूरजमल की 12 फुट ऊंची प्रतिमा यहां लगाई जाएगी ।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 03:02 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 03:02 PM (IST)
Fatehpur Sikri: अकबर की राजधानी की शान बनेंगे महाराजा सूरजमल, लगेगी 12 फुट ऊंची प्रतिमा
महाराजा सूरजमल की 12 फुट ऊंची प्रतिमा यहां लगाई जाएगी ।

आगरा, जागरण संवाददाता। मुगल शहंशाह अकबर की राजधानी रही फतेहपुर सीकरी की शान महाराजा सूरजमल बनेंगे। तेरह मोरी बांध के नजदीक राजकीय उद्यान की जमीन पर उनका स्मारक बनाया जाएगा। इस पर करीब 50 लाख रुपये की लागत आएगी। राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के प्रयासों के बाद उप्र पर्यटन द्वारा प्रस्ताव तैयार कराकर पर्यटन निदेशालय, लखनऊ को भेजा जा रहा है।

मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने फतेहपुर सीकरी में तेरह मोरी बांध के नजदीक महाराजा सूरजमल का स्मारक बनाने का प्रस्ताव दिया था। उप्र पर्यटन द्वारा यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड से 50 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कराया था। यहां स्थित उद्यान विभाग की 750 वर्ग मीटर जमीन पर महाराजा सूरजमल का स्मारक बनाया जाएगा। महाराजा सूरजमल की 12 फुट ऊंची प्रतिमा यहां लगाई जाएगी और साइट डवलपमेंट का काम होगा। साइट डवलपमेंट में चहारदीवारी व लैंड स्केपिंग के काम किए जाएंगे। उद्यान विभाग की जमीन यहां से गुजरने वाले हाईवे से करीब पांच फुट नीची है। इसलिए यहां प्रतिमा लगाने को सड़क के लेवल पर प्लेटफार्म बनाया जाएगा। प्लेटफार्म के ऊपर प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रस्ताव को जिलाधिकारी की अनुमति के लिए पर्यटन विभाग द्वारा भेजा गया था। उनकी अनुमति मिलने के बाद इस प्रस्ताव को पर्यटन निदेशालय को भेजा जा रहा है।

महाराजा सूरजमल के राज्य में शामिल था आगरा

महाराजा सूरजमल और उनके पुत्र महाराजा जवाहर सिंह व महाराजा रतन सिंह ने आगरा किला पर वर्ष 1761 से 1774 तक शासन किया था। उप्र के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, हाथरस, कन्नौज, मैनपुरी, एटा, मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, राजस्थान के भरतपुर, अलवर, रेवाड़ी, भिवाड़ी, धौलपुर और हरियाणा गुरुग्राम, रोहतक, कुरुक्षेत्र, पलवल, बल्लभगढ़, दिल्ली का फिरोजशाह कोटला शामिल था।

chat bot
आपका साथी