आगरा से अब जल्‍द शुरू होने जा रही लखनऊ व अजमेर इंटरसिटी ट्रेन

रेलवे ने आगरा मंडल की पांच जोडी ट्रेनों के फेरे बढ़ाएं हैं। इन ट्रेनों का संचालन अब प्रतिदिन किया जाएगा। गुरुवार से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो गया है। आगरा-अजमेर इंटरसिटी भी अब सप्ताह में सात दिन चलेगी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:06 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 03:06 PM (IST)
आगरा से अब जल्‍द शुरू होने जा रही लखनऊ व अजमेर इंटरसिटी ट्रेन
आगरा से लखनऊ और अजमेर के लिए इंटरसिटी 21 जून से चलेगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद रेलवे ने अब ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाना शुरू कर दिया है। रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। रेलवे ने आगरा मंडल की पांच जोडी ट्रेनों के फेरे बढ़ाएं हैं। इन ट्रेनों का संचालन अब प्रतिदिन किया जाएगा। गुरुवार से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो गया।

ट्रेन संख्या 02180 व 02179 आगरा फोर्ट- लखनऊ इंटरसिटी का संचालन पहले सप्ताह में पांच दिन किया जा रहा था, लेकिन 21 जून से इसका संचालन प्रतिदिन होगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 04195 व 04196 आगरा-अजमेर इंटरसिटी भी अब सप्ताह में सात दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 04171-04172 मथुरा-अलवर-मथुरा का संचालन भी 21 जून से प्रतिदिन होगा। इन ट्रेनों के फेरे बढ़ने से यात्रियों को सुविधा होगी। ट्रेन संख्या 02924-02923 आगरा फोर्ट - अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 19 जून से प्रतिदिन संचालित होगी। पहले यह ट्रेन में सप्ताह में दो दिन ही संचालित हो रही थी। इसके साथ ट्रेन संख्या 02964-02963 निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस भी 19 जून से सप्ताह में तीन दिन के बजाए प्रतिदिन चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन को प्रतिदिन किया है। वहीं, 17 जून से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो गया। सुबह नई दिल्ली से चलकर ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची। यहां से कई यात्री ट्रेन में सवार हुए। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए काम कर रहा है। आवश्यकताओं को देखते हुए धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी