LPG Gas Cylinder: तीन महीने में 200 रुपये बढ़े रसोई गैस के दाम, जानिए अब कितने का मिलेगा सिलिंडर

LPG Gas Cylinder व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में भी छह महीने में 379 रुपये हुआ इजाफा। 25 फरवरी से हुए 25 रुपये इजाफे ने लोगों को नए संकट में डाल दिया है। पूरे परिवार का बजट बिगड़ गया है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:57 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:57 AM (IST)
LPG Gas Cylinder: तीन महीने में 200 रुपये बढ़े रसोई गैस के दाम, जानिए अब कितने का मिलेगा सिलिंडर
व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में भी छह महीने में 379 रुपये हुआ इजाफा।

आगरा, जागरण संवाददाता। रसोई गैस के दामों में निरंतर इजाफे से आम आदमी पर आफत आ गई है। तीन महीने में 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलिंडर के दाम 200 रुपये बढ़ गए हैं। इससे रसोई का बजट पूरी तरह चरमरा गया है। वहीं 19 किलोग्राम के व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में हुई वृद्धि से व्यवसायी परेशान हैं, तो आम आदमी की जेब पर इसका बोझ पड़ रहा है। सितंबर में व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर के दाम 1173 रुपये थे। लगातार वृद्धि के बीच पहले छह, नौ और पांच रुपये घटाने के बाद भी व्यावसायिक सिलिंडर के दाम 1552 रुपये प्रति सिलिंडर है, तो घरेलू सिलिंडर के दाम 807 रुपये प्रति सिलिंडर पहुंच गए हैं।

नवंबर में 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलिंडर के दाम 607 रुपये थे। दिसंबर में दो बार 50-50 रुपये का इजाफा किया गया। पहले 657 रुपये प्रति सिलिंडर हुए, जिसके बाद 707 रुपये प्रति सिलिंडर किए गए थे। वहीं जनवरी में राहत रही, लेकिन फरवरी में 25 रुपये इजाफ होने के बाद प्रति सिलिंडर दाम 732 रुपये हो गए थे। 15 फरवरी से फिर 50 रुपये बढ़ने के बाद आम आदमी बुरी तरह परेशान था, तो 25 फरवरी से हुए 25 रुपये इजाफे ने लोगों को नए संकट में डाल दिया है। पूरे परिवार का बजट बिगड़ गया है। वहीं 19 किलोग्राम सिलिंडर का उपयोग करने वाले होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई विक्रेता भी परेशान हैं। सितंबर में व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर के दाम 1173 रुपये थे। मूल्य वृद्धि के बाद अक्टूबर में दाम 1198 रुपये प्रति सिलिंडर हुए, जिनको नवंबर में बढ़ाकर 1274 रुपये प्रति सिलिंडर कर दिया गया था। वहीं एक दिसंबर से दाम बढ़ाकर 1329 रुपये कर दिए गए। दिसंबर में ही दोबारा वृद्धि हुई और दाम 1365.50 रुपये हो गए। एक जनवरी को 16.50 रुपये का इजाफा हुआ और व्यावसायिक सिलिंडर के दाम 1382 रुपये हो थे। एक फरवरी को 190 रुपये बढ़ाए गए थे। इसके बाद तीन फरवरी को छह रुपये, 14 फरवरी को नौ रुपये और 25 फरवरी को पांच रुपये घटाए गए हैं। वर्तमान में व्यावसायिक सिलिंडर के दाम 1552 रुपये प्रति सिलिंडर है। 

chat bot
आपका साथी