LPG: रसोई गैस उपभोक्ता बदल सकेंगे सुविधानुसार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स, जल्द होगी शुरुआत

आइओसी में इंट्रा चेंज 24 जुलाई से होगा लागू अन्य कंपनियों के लिए करना होगा इंतजार। ग्राहकों की स्वतंत्रता के लिए कंपनियां नई शुरुआत कर रही हैं। आइओसी बीपीसी एचपीसी के उपभोक्ता आपस में कंपनी भी बदल सकेंगे। इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 02:24 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 02:24 PM (IST)
LPG: रसोई गैस उपभोक्ता बदल सकेंगे सुविधानुसार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स, जल्द होगी शुरुआत
रसोई गैस उपभोक्‍ता अपनी सहूलियत के अनुरूप डिस्‍ट्रीब्‍यूटर बदल सकेंगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। डिलीवरी समय पर नहीं होने, कम गैस मिलने, निर्धारित से अधिक रुपये लेने और दूसरे कारणों से अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स से परेशान उपभोक्ता के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही एक गैस कंपनियाें के उपभोक्ता दूसरी कंपनी को चुन सकते हैं। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत रांची, पुणे, चंडीगढ में हो चुकी है। इसकी सफलता के बाद दूसरी जगह लागू किया जाएगा। वहीं 24 जुलाई से आइओसी के उपभोक्ता कंपनी के ही दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर्स को चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे।

एलपीजी सिलिंडर में घटतौली की समस्या बढ़ती जा रही है। हाकरों की मनमानी की शिकायत उपभोक्ता डिस्ट्रीब्यूटर्स से करते हैं, लेकिन कई डिस्ट्रब्यूटर्स भी संवेदनशील रवैया नहीं अपनाते हैं। ऐसे में उपभोक्ता के सामने संकट खड़ा हो जाता है, लेकिन अभी तक कोई विकल्प नहीं होने पर निर्णय नहीं ले पाते थे। इसके साथ ही लीकेज, तकनीकि कमी की शिकायत पर भी समय से डिस्ट्रीब्यूर्स द्वारा लापरवाह रवैया अपनाने से उपभोक्ता परेशान रहते हैं। ग्राहकों की स्वतंत्रता के लिए कंपनियां नई शुरुआत कर रही हैं। आइओसी, बीपीसी, एचपीसी के उपभोक्ता आपस में कंपनी बदल सकेंगे, जिसके लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, लेकिन स्थानीय स्तर पर अभी कोई निर्देश नहीं है। आल इंडिया इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के आगरा संभाग अध्यक्ष विपुल पुरोहित, आगरा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिकरवार ने बताया कि आइओसी में इंट्रा डिस्ट्रीब्यूटर्स चेंज की सुविधा 24 जुलाई से आरंभ हो रही है। वहीं अभी इंटर चेंज, जिसमें दूसरी आयल कंपनी का उपभोक्ता बनने की सुविधा मिलेगी उसके लिए कोई निर्देश नहीं है।

ये है आंकड़ा

कुल डिस्ट्रीब्यूटर्स, 154 (आगरा एरिया आफिस)

जिले में कुल उपभोक्ता, नौ लाख

chat bot
आपका साथी