वर्चुअल कांफ्रेंस में लाइव सर्जरी पर होगी चर्चा

30 और 31 अक्टूबर को 13 वीं सेल्सीकॉन का होगा लाइव प्रसारण देश भर के डाक्टर अलग अलग सेंटर पर करेंगे 25 सर्जरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 02:02 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:02 AM (IST)
वर्चुअल कांफ्रेंस में लाइव सर्जरी पर होगी चर्चा
वर्चुअल कांफ्रेंस में लाइव सर्जरी पर होगी चर्चा

आगरा, जागरण संवाददाता। देश भर के सर्जन 30 और 31 अक्टूबर को दो दिवसीय 13 वीं सेल्सीकॉन में लाइव सर्जरी पर चर्चा करेंगे। पहली बार थ्री डी प्लेटफार्म पर आयोजित की जा रही वर्चुअल कांफ्रेंस का आगरा सहित देश के 18 सेंटरों पर प्रसारण किया जाएगा। 25 आपरेशन किए जाएंगे।

वाइस प्रेसीडेंट नोर्थ जोन डॉ अपूर्व चतुर्वेदी, ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सेल्सीकॉन पहली बार थ्री डी प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। सेल्सी के सचिव डा. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि देश भर के 18 केंद्रों पर सेल्सीकॉन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। डा. समीर कुमार संयुक्त सचिव सेल्सी ने बताया कि अभी तक 1100 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। सेल्सी अध्यक्ष डा. सुनील शर्मा ने बताया कि आगरा में सचखंड हास्पिटल में लाइव सर्जरी की जाएगी। देश भर में 25 सर्जरी होंगी, इनका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। वर्चुअल कार्यशाला में हर्निया, बेरिएटिक सर्जरी, थायरायड, नेक और हेड सर्जरी पर देश भर के सर्जन चर्चा करेंगे। करीब 100 पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी