AGRA CoronaVirus News Update: 12 आए नए केस, कुल आंकड़ा 957 पर

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में कुल कोरोना संक्रमित 957। शहर में 49 हो चुकी है मृतक संख्‍या।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:32 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:46 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: 12 आए नए केस, कुल आंकड़ा 957 पर
AGRA CoronaVirus News Update: 12 आए नए केस, कुल आंकड़ा 957 पर

06-06-2020 शनिवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 957, 49 की मौत, 813 लोग हुए ठीक।

आगरा, जागरण संवाददाता। शनिवार शाम को आए कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े के अनुसार शहर में 12 नए केस बढ़े हैं। इससे कुल संख्‍या 957 पर आ गई है। Corona Virus के संक्रमण के चलते एक और मौत होने से मृतक संख्‍या 49 हो चुकी है। शनिवार को 02 लोग डिस्‍चार्ज होने से कुल स्‍वस्‍थ लोग 813 हैं। अब शहर में एक्टिव केस बढ़कर 95 हो चुके हैं। शहर में अब तक 14852 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। एक दिन में 321 लोगों की जांच की गई है। आगरा अब 1000 मरीजों के आंकड़े के करीब है। जबकि देश में आज भी कई राज्‍य ऐसे हैं, जहां पूरे राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1200 के आसपास है। 

आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का अनुबंधित निजी अस्पतालो में निश्शुल्क इलाज 

कोरोना संक्रमित आयुष्मान योजना के लाभार्थी मरीजों का अनुबंधति अस्पतालों में निश्शुल्क इलाज किया जाएगा। इसके लिए निजी अस्पतालों का चार्ज निर्धारित कर दिया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी डॉ पी.के. शर्मा ने बताया कि जो आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं उनके लिए शासन स्तर से कोरोना के उपचार हेतु दरों का निर्धारण कर दिया गया है। जनरल वार्ड (आइसोलेशन) में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों पर प्रति शैया प्रति दिन 1800 रुपये,हाईडिपेंडेंसी यूनिट (आइसोलेशन) में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों पर प्रतिदिन 2700 रुपये, आई0सी0यू0 (वेन्टीलेटर रहित) में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों पर प्रतिदिन 3600 रुपये एवं आई0सी0यू0 (वेन्टीलेटर सहित) में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों पर प्रतिदिन 4500 रुपये उपचार पर खर्च करने का प्रावधान किया गया है। निर्धारित दर से प्रतिदिन के हिसाब से सम्बन्धित केन्द्र पर ही भुगतान किया जायेगा। कोविड-19 के संक्रमण के चलते वर्तमान में योजनान्तर्गत उपचार प्रदान करने हेतु टीएमएस में बायो-मैट्रिक की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि 1 63 लाख लाभार्थी हैं, इनके परिवार के पांच लाख स्वजनों का अनुबंधित 40 अस्पतालों में इलाज किया जाएगा।

जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जून- सोमवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 905, 43 की मौत। 

02 जून- मंगलवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 916, 44 की मौत। 

03 जून- बुधवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 924, 45 की मौत। 

04 जूून- गुरुवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 937, 47 की मौत। 

05 जून- शुक्रवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 945, 48 की मौत।

chat bot
आपका साथी