AGRA CoronaVirus News Update: आज आए 16 नए केस, 81.03 फीसद पर पहुंची स्‍वस्‍थ होने की दर

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में गुरुवार रात तक आए 16 नए मामले। मृतक संख्‍या 91 हुई।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 08:54 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 09:17 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आज आए 16 नए केस, 81.03 फीसद पर पहुंची स्‍वस्‍थ होने की दर
AGRA CoronaVirus News Update: आज आए 16 नए केस, 81.03 फीसद पर पहुंची स्‍वस्‍थ होने की दर

09-07-2020 गुरुवार आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1357, 91 की मौत, 1099 लोग हुए ठीक।

आगरा, जागरण संवाददाता। CoronaVirus संक्रमण अब एक बार फिर शहर में जोर पकड़ रहा है। अब नए केसों की संख्‍या फिर बढ़ने लगी है। गुरुवार रात तक 16 नये केस संक्रमित आए हैं। आठ संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घर चले गए। चार दिन पहलेे जन्‍मी मासूम भी कोरोना पॉजीटिव निकली है, यह संक्रमण उसे, उसकी मां से लगा। दोनों का उपचार किया जा रहा है। अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1357 पर आ गई है। बुधवार रात आई रिपोर्ट मेंं 17 नए केस सामने आए थे, इससे पहले मंगलवार को 18 नए केस रिपोर्ट हुए थे। बीते दो महीने में इतनी तादाद पहली बार एक साथ सामने आई है। वहीं बुधवार को एक और मौत होने से मृतक संख्‍या 91 हो चुकी है। वहीं गुरुवार को आठ लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1099 हो चुकी है। वर्तमान में 167 एक्टिव केस शहर में हैं। गुरुवार तक 28294 लोगों की जांच हो चुकी है, इससे पहले मंगलवार तक 27084 लोगों के सैंपल हुए थे। स्‍वस्‍थ होने की दर 81.03 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में 76 एक्टिव कंटेनमेट जोन हैं।

मां और चार दिन की बेटी सहित 17 नए केस

कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं, मां और उनकी चार दिन की बेटी सहित बुधवार को कोरोना के 17 नए केस आए थे। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1341 पहुंच गई है। शाहगंज निवासी 68 साल के मरीज का मेदांता गुरुग्राम में इलाज चल रहा था, वहां तबीयत में सुधार ना होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस तरह कोरोना संक्रमित 91 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, राहुल नगर नरीपुरा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से 24 साल की महिला और उनकी चार दिन की बेटी में कोरोना की पुष्टि हुई है। निमोनिया की समस्या होने पर एसएन में भर्ती कराए गए 34 साल के श्याम नगर आगरा कैंट निवासी मरीज, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 36 साल के सेक्टर आठ आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। लोहामंडी निवासी 74 साल की महिला मरीज, निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती सिविल लाइन लोहामंडी निवासी 49 साल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। आपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराने पर 65 साल के हरीपर्वत क्षेत्र के मरीज और रैंडम सैंपल में 35 साल के न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, निजी अस्पतालों में सांस लेने में परेशानी और बुखार आने पर भर्ती नौ मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

 जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1241, 88 की मौत, 1031 लोग हुए ठीक।

02 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1253, 89 की मौत, 1034 लोग हुए ठीक।

03 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1267, 90 की मौत, 1040 लोग हुए ठीक।

04 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1282, 90 की मौत, 1053 लोग हुए ठीक।

05 जुलाई- 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1295, 90 की मौत, 1059 लोग हुए ठीक।

06 जुलाई- 11 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1306, 90 की मौत, 1081 लोग हुए ठीक।

07 जुलाई- 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1324, 90 की मौत, 1087 लोग हुए ठीक।

08 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1341, 91 की मौत, 1091 लोग हुए ठीक।

09 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1357, 91 की मौत, 1099 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी