AGRA CoronaVirus News Update: 1300 के पार पहुंचा आगरा, राहत मौतें थमीं

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सोमवार रात तक आए 11 नए मामले। कुल कोरोना संक्रमित हुए 1306।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:02 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:38 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: 1300 के पार पहुंचा आगरा, राहत मौतें थमीं
AGRA CoronaVirus News Update: 1300 के पार पहुंचा आगरा, राहत मौतें थमीं

06-07-2020 सोमवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1306, 90 की मौत, 1081 लोग हुए ठीक।

आगरा, जागरण संवाददाता। CoronaVirus के सोमवार रात को 11 नए केस आने से शहर में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1306 पर आ चुका है। वहीं सोमवार को ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्‍या में तेज उछाल आया है, आज 22 लोगों लोगों के स्‍वस्‍थ होने से ठीक होने वालों की संख्‍या 1081 हो चुकी है। राहत की बात ये है तीन जुलाई के बाद कोरोना से कोई और मौत न होने से शहर में मृत्‍यु का आंकड़ा 90 पर थमा हुआ है। इससे पहले रविवार को दिनभर में 13 मामले आए थे। वर्तमान में 135 एक्टिव केस शहर में हैं। सोमवार शाम तक 26322 लोगों के सैंपल हो चुके हैं, इससे पहले रविवार शाम तक 25850 लोगों की जांच हो चुकी थी। स्‍वस्‍थ होने की दर 82.77 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में 74 एक्टिव कंटेनमेट जोन हैं। इन्‍हीं को देखते हुए प्रशासन ने ताजमहल को न खोले जाने का फैसला लिया है।

जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1241, 88 की मौत, 1031 लोग हुए ठीक।

02 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1253, 89 की मौत, 1034 लोग हुए ठीक।

03 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1267, 90 की मौत, 1040 लोग हुए ठीक।

04 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1282, 90 की मौत, 1053 लोग हुए ठीक।

05 जुलाई- 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1295, 90 की मौत, 1059 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी