नामांकन पत्र लेने को लग रही लाइन

मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य के 169 नामांकन पत्र बिके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 05:15 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 05:15 AM (IST)
नामांकन पत्र लेने को लग रही लाइन
नामांकन पत्र लेने को लग रही लाइन

आगरा,जागरण संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रधान पद का चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों की लाइन लग रही है। इस पद के लिए मंगलवार को भी डेढ़ हजार से अधिक नामांकन पत्र बिक गए। जिला पंचायत सदस्य के लिए भी तीसरे दिन 169 नामांकन पत्र बिके।

ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र संबंधित विकास खंड कार्यालय से ही मिल रहे हैं। मंगलवार को अछनेरा में 128, फतेहपुर सीकरी में 136, अकोला में 70, बिचपुरी में 64, शमसाबाद में 50, खंदौली में 70, एत्मादपुर में 128, खेरागढ़ में 272, फतेहाबाद में 163 प्रधान पद के नामांकन पत्र बिके। अन्य विकास खंड कार्यालयों पर भी नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।क्षेत्र और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए भी नामांकन पत्र खरीदने वालों की लाइन लग रही है। सपा ने जारी की दूसरी सूची

समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने 11 वार्डों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल के अनुसार, वार्ड दो रिकू सागर, वार्ड 19 से प्रदीप कुमार, वार्ड 22 से नरेंद्र सिंह, वार्ड 23 से नीतू धनगर, वार्ड 29 से आशा देवी बघेल, वार्ड 36 से सत्यपाल सिंह, वार्ड 41 से सुभाष चंद्र शर्मा, वार्ड 46 से केशव सिंह, वार्ड 49 से गौरी शंकर, वार्ड 50 से रोहित सिंह और वार्ड 51 से पुष्पा देवी को प्रत्याशी घोषित किया है। मेडिकल किट होंगी तैयार

15 अप्रैल को ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। इस दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा ने मुख्य चिकित्साधिकारी को मतदान कार्मिकों के प्रयोग के लिए चार हजार मेडिकल किट (उल्टी, दस्त, बुखार आदि की दवाएं) तैयार करने के लिए कहा है।

chat bot
आपका साथी