विधि छात्रों ने आगरा कालेज में किया हंगामा, एमजी रोड पर दिया धरना

जगदंबा डिग्री कालेज के थे छात्र कालेज ने जमा नहीं कराई थी फीस विश्वविद्यालय ने जारी नहीं किए प्रवेश पत्र फीस जमा करने का दिया समय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 07:47 PM (IST)
विधि छात्रों ने आगरा कालेज में किया हंगामा, एमजी रोड पर दिया धरना
विधि छात्रों ने आगरा कालेज में किया हंगामा, एमजी रोड पर दिया धरना

आगरा, जागरण संवाददाता।

मंगलवार को आगरा कालेज में परीक्षा न देने पर विधि छात्रों ने हंगामा किया। एमजी रोड पर धरना दिया, नारेबाजी की। विश्वविद्यालय ने एक दिन के लिए अस्थाई व्यवस्था करते हुए छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति दी।

मंगलवार से विधि की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। दूसरी पाली दोपहर एक से ढाई बजे तक की थी। इसी पाली में जगदंबा डिग्री कालेज के विधि के लगभग 40 छात्र आगरा कालेज परीक्षा देने पहुंचे। वहां कालेज प्रशासन ने उन्हें बताया कि विश्वविद्यालय ने उनका रिकार्ड नहीं भेजा है, इसलिए वे परीक्षा नहीं दे सकते हैं। इस पर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। एमजी रोड पर धरना दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की जानकारी विश्वविद्यालय पहुंची तो परीक्षा नियंत्रक ने अस्थाई व्यवस्था के तहत छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति दी। हंगामा कर रहे छात्रों की परीक्षा दो बजे शुरू हुई। इन्हें अतिरिक्त समय दिया गया। कालेज ने नहीं कराई फीस जमा

परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव का कहना है कि जिन कालेजों ने फीस जमा नहीं कराई है, उनके प्रवेश पत्र ही जारी नहीं किए गए हैं। इनमें से एक जगदंबा डिग्री कालेज भी है। विश्वविद्यालय ने फैसला लिया है कि जिन कालेजों ने फीस जमा नहीं कराई है, वहां के छात्रों को परीक्षा नहीं देने दी जाएगी। मंगलवार शाम पांच बजे तक का समय फीस जमा करने के लिए दिया गया था। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि कालेजों को फीस जमा करने के कई बार मौके दिए गए हैं, अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन कालेजों की फीस नहीं आएगी, उनके छात्रों को परीक्षा से वंचित रखा जाएगा। इसके लिए पूरी तरह से कालेज ही जिम्मेदार होंगे।

chat bot
आपका साथी