CBSE Board Result 2021: बोर्ड ने दी राहत, अब 25 तक पूरी करनी होंगे औपचारिकताएं

CBSE Board Result 2021 परीक्षा परिणाम पूरा करने की अंतिम तिथि बोर्ड ने 22 से बढ़ाकर की 25 जुलाई। कई जगह काम का दबाव व गलतियों के कारण सुधार के लिए की गई थी अपील। बोर्ड द्वारा यह राहत देने से यकीनन सभी को काफी लाभ होगा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:55 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:55 AM (IST)
CBSE Board Result 2021: बोर्ड ने दी राहत, अब 25 तक पूरी करनी होंगे औपचारिकताएं
परीक्षा परिणाम पूरा करने की अंतिम तिथि बोर्ड ने 22 से बढ़ाकर की 25 जुलाई।

आगरा, जागरण संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। वर्तमान में चल रही कवायद की पेचदगियों को समझते हुए बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम की प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब स्कूलों को परिणाम 25 जुलाई तक तैयार करना होगा।

सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर डा. रामानंद चौहान ने बताया कि बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डा. संयम भारद्वाज पत्र जारी कर सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह पूरी क्षमता से परीक्षा परिणाम तैयार करने में जुटे हैं। इस कार्य को पूरा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई तय थी, जिस कारण शिक्षक काफी तनाव व दबाव में थे। समय से काम पूरा करने की जल्दबाजी में उनसे गलतियां भी हो रही थी, जिन्हें ठीक कराने की उन्होंने बोर्ड से अपील भी की थी। लिहाजा बोर्ड ने स्कूल प्रबंधकों व शिक्षकों को पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए परीक्षा परिणाम तैयार करने की अंतिम तिथि 22 से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी है। सभी स्कूलों तय समय-सीमा में अंकों से जुड़ी सारी औपचारिकता पूरी कर लें। काम अधूरा होने की स्थिति में शेष स्कूलों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा और उन्हें अपने रिजल्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

सही समय पर सही फैसला

एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स आफ आगरा (अप्सा) अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता का कहना है कि इस समय परीक्षा परिणाम तैयार करने का काम अंतिम चरण में हैं, लेकिन समय कम होने के कारण शिक्षकों पर काफी दबाव था। बोर्ड द्वारा यह राहत देने से यकीनन सभी को काफी लाभ होगा और परिणाम बेहतर बनाने में सभी अपना योगदान दे पाएंगे। 

chat bot
आपका साथी