Ration Distribution in Agra: अंतिम दिन आज, आगरा में कोविड नियम के साथ बंटेगा नियमित राशन

Ration Distribution in Agra ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग किया है निर्धारण। कोविड नियमों का सख्ती से करना होगा पालन। जिले के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को पांच किलाेग्राम मक्का 15 किलोग्राम गेहूं और 15 किलोग्राम चावल वितरित किया जा रहा है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:58 AM (IST)
Ration Distribution in Agra: अंतिम दिन आज, आगरा में कोविड नियम के साथ बंटेगा नियमित राशन
राशन केंद्रों पर कोविड नियमों का सख्ती से करना होगा पालन।

आगरा, जागरण संवाददाता। नियमित राशन वितरण की शुरुआत पांच अप्रैल से हुई थी। पंचायत चुनाव के कारण एक दिन वितरण प्रभावित रहा। अभी तक 86 फीसद ही वितरण हुआ है, जिस कारण वितरण की तिथि को 22 अप्रैल तक कर दिया गया। इस बार वितरण में काफी बदलाव किया गया है। अंत्योदय कार्ड धारकों और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन में भी अंतर है।

जिले के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को पांच किलाेग्राम मक्का, 15 किलोग्राम गेहूं और 15 किलोग्राम चावल वितरित किया जा रहा है। गेहूं का मूल्य दो रुपये प्रति किलोग्राम, चावल तीन रुपये प्रति किलोग्राम और मक्का एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन लीटर प्रति कार्ड मिट्टी का तेल भी वितरित किया जा रहा है। साथ ही उपलब्धता के आधार पर निश्शुल्क चना का भी वितरण हो रहा है। समस्त शहरी क्षेत्र के पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किलोग्राम गेहूं, दो किलोग्राम मक्का और दो किलोग्राम चावल वितरित हो रहा है। मूल्य अंत्योदय कार्ड धारकों के समान होगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के पात्र गृहस्थी कार्ड धारक, जिसमें बरौली अहीर और बिचपुरी ब्लाक, अकोला की ग्राम पंचायत मनिया सम्मिलित है, में कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किलोग्राम गेहूं, दो किलोग्राम मक्का और दो किलोग्राम चावल वितरण चल रहा है। वहीं अन्य ग्रामीण क्षेत्र में पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट दो किलोग्राम चावल और तीन किलोग्राम गेहूं दिया जा रहा है। दो रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं और तीन रुपये प्रति किलोग्राम चावल की दर निर्धारित है। जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वितरण की तिथि बढ़ा दी गई है। सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक समस्त दुकानों से राशन वितरण होगा। इस दौरान काेविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी