ससुराल में फंदे पर लटका मिला महिला का शव

जैतपुर का मामला ससुरालीजन फरार मायका पक्ष ने दी तहरीर एक वर्ष पूर्व हुआ था विवाह दहेज हत्या का लगाया है आरोप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:10 AM (IST)
ससुराल में फंदे पर लटका मिला महिला का शव
ससुराल में फंदे पर लटका मिला महिला का शव

जागरण टीम, आगरा। ससुराल में महिला का शव फंदे पर लटका मिला। मायका पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मामले में थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

मैनपुरी के कुरावली स्थित मिडावली निवासी मुकेश चौहान ने बताया कि उनकी बेटी 20 वर्षीय शक्ति का विवाह एक वर्ष पूर्व जैतपुर के एक गांव में हुआ था। मुकेश चौहान ने थाने में दी तहरीर में लिखा है कि शादी में उन्होंने साम‌र्थ्य के अनुसार दहेज दिया। इसके बाद भी ससुरालियों की ओर से बेटी पर दहेज लाने का दबाव बनाया जा रहा था। सोमवार रात को घर में क्लेश के बाद बेटी शक्ति ने फंदे पर लटककर जान दे दी। इसकी सूचना पर मायका पक्ष के लोग पहुंचे तो ससुरालीजन फरार थे। बेटी का शव फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक तहरीर मिल गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। गृहक्लेश में युवक ने की खुदकुशी

जागरण टीम, आगरा। गृहक्लेश में युवक ने कमरे में फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। फतेहाबाद के बाबरपुरा निवासी 23 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र मुन्नालाल का परिवार के लोगों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह खुदकुशी की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को अरुण ने घर में रखे भूसे में आग लगा दी थी। उसकी भाभी ने थाने में तहरीर दी थी। इसके बाद ही युवक ने खुदकुशी की। मामले की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य टीम का छापा, झोलाछाप का क्लीनिक सील

जागरण टीम, आगरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को झोलाछाप के क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की। पंजीकरण न होने के कारण क्लीनिक को सील कर दिया गया। सीएचसी पिनाहट प्रभारी डा. विजय कुमार के निर्देशन में टीम ने पापरी नागर में कार्रवाई की। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि झोलाछाप के पास न डिग्री थी और न ही क्लीनिक का पंजीकरण। इसके चलते क्लीनिक को सील कर दिया गया है। टीम में डा. कपिल यादव, राणा प्रताप चौहान, सुनील, अवदेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी