मतदाताओं के लिए ले जाए जा रहे लड्डू पकड़े, तीन गिरफ्तार

110 किलोग्राम के 220 पैकेट बरामद खंदौली पुलिस ने प्रधान पद के प्रत्याशी समेत चार के खिलाफ दर्ज किया केस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:15 AM (IST)
मतदाताओं के लिए ले जाए जा रहे लड्डू पकड़े, तीन गिरफ्तार
मतदाताओं के लिए ले जाए जा रहे लड्डू पकड़े, तीन गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। मतदाताओं के लुभाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। सोमवार को खंदौली के गांव हाजीपुर खेड़ा में प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थक की कार से पुलिस ने 110 किलोग्राम बूंदी के लड्डुओं के 220 डिब्बे बरामद किए। मामले में प्रत्याशी मनेंद्र आचार्य समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से तीन समर्थक राम खिलौना, देवेंद्र और रविकांत निवासीगण पर्वतपुर को गिरफ्तार किया है। एसओ खंदौली अरविंद निर्वाल ने बताया कि लड्डुओं के पैकेट कार से मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने वाहन चेकिंग में कार को पकड़ लिया। पंचायत चुनाव से पूर्व वाहन चेकिंग और फ्लैग मार्च

जागरण टीम, आगरा: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस वाहन चेकिंग में जुटी है। कई इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों को भयमुक्त मतदान की अपील की जा रही है। सोमवार को निबोहरा के थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद के निर्देशन में धनौला घाट पर चेकिंग की गई। यहां राजस्थान सीमा से आ रहे वाहनों को चेक किया गया। लोगों तथा उनके वाहनों की तलाशी भी ली गई। बरहन में आंवलखेड़ा एसआइ योगेंद्र सिंह ने मास्क नहीं पहनने और दस्तावेज नहीं रखने पर 60 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए। उनसे चार हजार रुपये का समन शुल्क भी वसूला गया। बाह में इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। उन्होंने निर्भीक होकर मतदान की अपील की। मतदान केंद्र के आसपास हटाए गए होर्डिग-बैनर

जागरण टीम, आगरा। मतदान से पूर्व सोमवार को होर्डिग-बैनर हटाए गए। कागारौल पुलिस ने सुबह कागारौल कस्बा के अलावा दिगरौता, नगला ब्रजा, फित्या की गढ़ी, रिठौरी, गढ़मुक्खा में दीवारों, विद्युत खंभों से बंधे होर्डिग बैनरों को हटवाया। पुलिस ने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि से चुनाव सामग्री हटाई गई है। इस कार्रवाई में एसआइ सोनू कुमार, नितिन यादव, अमित चौहान, राहुल चौधरी, धर्मेंद्र शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी