ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में परिचित ने की थी चौकीदार की हत्या और लूट

पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:59 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:59 AM (IST)
ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में परिचित ने की थी चौकीदार की हत्या और लूट
ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में परिचित ने की थी चौकीदार की हत्या और लूट

आगरा, जागरण संवाददता। सिकंदरा के रुनकता में बंद पड़ी ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में पांच जनवरी को धावा बोलकर चौकीदार की हत्या और कापर लूटने की घटना को परिचित ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से एक कुंतल कापर बरामद किया है। घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

किरावली रोड निवासी आकाश सिकरवार की रुनकता में ट्रांसफार्मर बनाने की फैक्ट्री है। जो पिछले साल अप्रैल से बंद पड़ी है। फैक्ट्री में प्रयागराज निवासी मंगल को चौकीदार रखा हुआ था। पांच जनवरी की रात को बदमाशों ने फैक्ट्री पर धावा बोलकर चौकीदार की हत्या कर दी थी। वहां रखा चार कुंतल कापर लूटकर ले गए थे। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि वारदात का पर्दाफाश करने के लिए कई टीम लगी थीं। शुक्रवार की देर रात रुनकता में चेकिग के दौरान पुलिस ने चौकीदार की हत्या और लूटपाट में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने अपना नाम रामवीर सिंह निवासी महल गांव सिकंदरा बताया है। पुलिस के पूछताछ करने पर रामवीर ने बताया कि वह रुनकता क्षेत्र की फैक्ट्रियों में पूर्व में काम कर चुका है। वह ट्रांसफार्मर बनाने की फैक्ट्री में अक्सर आता रहता था। इसके चलते उसे पता था कि फैक्ट्री बंद पड़ी है। उसने अपने साथी श्याम के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। श्याम पांच जनवरी की रात को अपने दो साथियों को लेकर आया। फैक्ट्री से कापर का तार चोरी करके ले जाते समय चौकीदार जाग गया। उसके विरोध करने पर सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि श्याम की गिरफ्तारी के बाद घटना में शामिल अन्य आरोपितों के नाम पता चल सकेंगे।

chat bot
आपका साथी